एलएनजी प्लांट जल्द लगेंगे राजस्थान में…!

एलएनजी प्लांट जल्द लगेंगे राजस्थान में…!

भविष्य के वाहनों की ईंधन संभावनाओं की होगी पूर्ति

आरएसजीएल द्वारा औसतन रिकार्ड 47390 एससीएमडी गैस प्रतिदिन वितरण

 

जयपुर। राजस्थान स्टेट गैस (Rajasthan State Gas) ने राज्य में एलएनजी प्लांट(LNG plant) लगाने की संभावनाएं तलाशना आरंभ कर दी हैं। यह जानकारी सोमवार को सचिवालय में खान सचिव आनन्दी की अध्यक्षता में राजस्थान स्टेट गैस के संचालक मण्डल की बैठक में दी गई। एलएनजी प्लांट लगने से राज्य में एलएनजी वाहनों की भविष्य की ईंधन मांग को राज्य से ही पूरा किया जा सकेगा। लंबी दूरी के माल वाहनों और माइंनिंग सेक्टर के वाहनों की ईंधन की जरुरत इस एलएनजी ईंधन से भी हो सकेगी।

Read Also:राजस्थान में फिर 74 RPS अफसरों के ट्रांसफर

सीएनजी और डीपीएनजी वितरण नेटवर्क

आरएसजीएल (RSGL) की चेयरपर्सन आनन्दी (Anandhi) ने कहा कि राजस्थान गैस को अपने कार्यों में विविधिकरण लाने की कार्ययोजना बनानी होगी। सीएनजी (CNG) और डीपीएनजी (DPNG) वितरण नेटवर्क के साथ ही बायोगैस (Biogas) का उत्पादन कर वितरण और एलएनजी जैसे नए क्षेत्र में प्रवेश करना होगा। उन्होंने आरएसजीएल के कार्यों की सराहना करते हुए कोटा में घरेलू पाइप लाईन से गैस वितरण व्यवस्था से नए परिवारों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाये। उन्होंने औद्योगिक व व्यावसायिक क्षेत्र की नई इकाइयों को सीएनजी-पीएनजी का लाभ और कम लागत की जानकारी देते हुए नए कनेक्शनों के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

Read Also:जल संसाधन विभाग राजस्थान में 108 अभियंता, 3 अनुसंधान अधिकारी पदोन्नत।

रिकार्ड 47390 एससीएमडी गैस प्रतिदिन वितरण

आरएसजीएल के प्रबंध संचालक रणवीर सिंह ने बताया कि राज्य में दो नए सीएनजी स्टेशन लगाने कीे योजना है वहीं फरवरी माह तक प्रदेश में आरएसजीएल द्वारा ओसतन 47390 स्टेण्डर्ड क्यूबिक मीटर गैस प्रतिदिन उपलब्ध कराई गई है जो एक नया रेकार्ड है। आरएसजीएल द्वारा गत वितीय वर्ष में ओसतन 45440 एससीएमडी गैस प्रतिदिन उपलब्ध कराई गई थी।

संचालक मण्डल की बैठक में गैल गैस के प्रतिनिधि हृदेश कुमार ने भी सुझाव दिए। बैठक में डीजीएम मार्केटिंग विवेक रंजन, डीएम आईटी गगनदीप राजोरिया, सीएस रवि शंकर अग्रवाल ने हिस्सा लिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com