SSIC-2025: मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में स्मार्ट सिस्टम्स और आधुनिक कम्प्यूटिंग पर अंतरराष्ट्रीय मंथन
भारत सहित दुनियाभर के शोधकर्ताओं ने AI, साइबर सिक्योरिटी और IoT पर साझा किए नवाचार
INNOVATEX 2.0 और SCOPUS पब्लिकेशन ने बढ़ाया सम्मेलन का वैश्विक महत्व
नवीन सक्सेना,
जयपुर,dusrikhabar.com। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (MUJ) में SSIC-2025 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य और सफल आयोजन संपन्न हुआ। 19 और 20 दिसंबर 2025 को आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन ने स्मार्ट सिस्टम्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर शोध, नवाचार और व्यावहारिक समाधानों के आदान-प्रदान का सशक्त मंच प्रदान किया। इस सम्मेलन में भारत समेत विभिन्न देशों से आए शोधकर्ता, शिक्षाविद्, उद्योग विशेषज्ञ और विद्यार्थी शामिल हुए।
AI, साइबर सिक्योरिटी और स्मार्ट सिस्टम्स पर गहन चर्चा
SSIC-2025 सम्मेलन का आयोजन मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी (अमेरिका) और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) के सहयोग से किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में DTL ने गोल्ड स्पॉन्सर के रूप में सहयोग दिया।
पहले दिन पंजीकरण और उद्घाटन सत्र के बाद राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा साइबर सुरक्षा, फॉल्ट-टॉलरेंट AI, टाइम-सीरीज़ इंटेलिजेंस, IoT इकोसिस्टम, ऑन-डिवाइस इन्फेरेंस और जेनरेटिव AI जैसे अत्याधुनिक विषयों पर उच्चस्तरीय व्याख्यान दिए गए।
समानांतर तकनीकी सत्रों में AI–IoT एकीकरण, डेटा-ड्रिवन समाधान, स्मार्ट सिस्टम्स नेटवर्किंग और AI के कानूनी पहलुओं पर शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।
INNOVATEX 2.0 और SCOPUS पब्लिकेशन बना आकर्षण
सम्मेलन का विशेष आकर्षण रहा INNOVATEX 2.0 – स्टूडेंट आइडियाथॉन, जिसमें युवा नवोन्मेषकों ने वास्तविक जीवन की समस्याओं के लिए रचनात्मक और प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए।
SSIC-2025 में चयनित शोध पत्र स्प्रिंगर की SCOPUS-सूचीबद्ध पुस्तक श्रृंखला में प्रकाशित किए जाएंगे, जिससे शोधकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) पर भी विशेष ध्यान दिया गया, विशेष रूप से नवाचार और वैश्विक साझेदारी से जुड़े लक्ष्यों को केंद्र में रखा गया।
उद्योग–अकादमिक सहयोग पर जोर, विशेषज्ञों ने रखे विचार
सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री संदीप सहानी, पार्टनर–कंसल्टिंग, KPMG ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. ने किया। उन्होंने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और नवाचार को गति देने में उद्योग–अकादमिक सहयोग की भूमिका को रेखांकित किया।
विशिष्ट अतिथि श्री अतुल कुमार, निदेशक, डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) ने AI युग में सुरक्षित, भरोसेमंद और सुदृढ़ स्मार्ट सिस्टम्स की आवश्यकता पर बल दिया।
विश्वविद्यालय नेतृत्व और आयोजन टीम की अहम भूमिका
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने में कुलपति डॉ. नीति निपुण शर्मा, प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. करुणाकर ए. कोटेगर, प्रोवोस्ट डॉ. नीतू भटनागर और रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा।
सम्मेलन का कुशल संयोजन डॉ. अंकित मुंद्रा, डॉ. विवेक कुमार वर्मा, डॉ. रोहित कुमार गुप्ता, डॉ. आशीष कुमार और डॉ. साक्षी श्रृंगी द्वारा किया गया।
