
इम्यूनिटी बूस्टर डोज के लिए चलेगा विशेष अभियान
इम्यूनिटी बूस्टर डोज के लिए चलेगा विशेष अभियान
चिकित्सा एवं आयुष राज्य मंत्री ने दिए निर्देश
जयपुर। प्रदेश में इम्यूनिटी बूस्टर डोज के रूप में आयुष की दवाइयों का विशेष वितरण अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए आयुर्वेदिक, यूनानी तथा होम्योपेथिक दवाइयां आमजन को विभिन्न चिकित्सालयों तथा औषधालयों में निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
चिकित्सा एवं आयुष राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को शासन सचिवालय में आयुष विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 01 जनवरी से सभी चिकित्सालयों, औषधालयों में इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर काढ़ा पिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से गांवों में भी यह दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
स्कूली बच्चों को प्राथमिकता
डॉ. गर्ग ने कहा कि अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों, गरीब बस्तियों तथा मोहल्लों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही स्कूल शुरु होने के बाद स्कूल के बच्चों को भी बूस्टर डोज देने में प्राथमिकता दी जाएगी।
निःशुल्क दवाइयां
आयुष राज्य मंत्री ने कहा कि होम्योपैथिक दवाइयों में आर्सेनिक एल्ब 30 इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर, जेल्सिमियम 30, रसटोक्ट, आयुर्वेदिक दवाइयों में संशमनी वटीर, आयुष 64, यूनानी दवाइयों में त्रियाके वबाई, खमीरा मरवारीद सहित विभिन्न दवाइयां आमजन को निःशुल्क उपलब्ध होंगी।