
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में “Skill-Up Rhinology Workshop 2025” का आयोजन
देशभर के 70 से अधिक ईएनटी विशेषज्ञों ने लिया हिस्सा
अंतरराष्ट्रीय ईएनटी सर्जन डॉ. रेनुका ब्राडू रही मुख्य डाइसेक्टर
इंडोस्कोपिक सर्जरी पर प्रतिभागियों को मिला लाइव कैडेवर ट्रेनिंग अनुभव
उदयपुर,dusrikhabar.com। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में Skill-Up Rhinology Workshop 2025 का सफल आयोजन हुआ। यह कार्यशाला गीतांजली ग्रुप और WAOI (Women Association of Otolaryngologists of India) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई, जिसमें देशभर से आए 70 से अधिक ईएनटी चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यशाला के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. अनामिका (ENT कंसल्टेंट, गीतांजली हॉस्पिटल) ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ईएनटी सर्जनों को इंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी (Endoscopic Sinus Surgery) की नवीनतम तकनीकों से प्रशिक्षित करना था।
Read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 31 अक्टूबर, शुक्रवार, 2025…
डीन और वरिष्ठ चिकित्सकों ने किया दीप प्रज्वलन से शुभारंभ
इस विशेष Skill-Up Rhinology Workshop का शुभारंभ डॉ. संगीता गुप्ता (डीन, गीतांजली मेडिकल कॉलेज), डॉ. हरप्रीत सिंह (एमएस, गीतांजली हॉस्पिटल), डॉ. मनजिंदर कौर (एडिशनल प्रिंसिपल) एवं डॉ. वी. पी. गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान सभी वरिष्ठ चिकित्सकों ने इस पहल को मेडिकल शिक्षा और सर्जिकल कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

देशभर से आए ईएनटी सर्जनों की रही सक्रिय भागीदारी
कार्यशाला में मुंबई की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ENT सर्जन डॉ. रेनुका ब्राडू मुख्य डाइसेक्टर (Main Dissector) रहीं।
इसके अलावा WAOI अध्यक्ष डॉ. कल्पना नागपाल (दिल्ली), डॉ. लीना जैन (भीलवाड़ा), डॉ. इंदु शुक्ला (लखनऊ), डॉ. आशिमा सक्सेना (हरियाणा), डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. आर्ची जैन, एवं उदयपुर की संपूर्ण ENT फैकल्टी भी मेंटर्स के रूप में उपस्थित रहे। इन सभी विशेषज्ञों ने प्रतिभागी चिकित्सकों को एंडोस्कोपिक तकनीक, नाक एवं साइनस की शल्य प्रक्रियाएं, और जटिल मामलों के सटीक प्रबंधन पर लाइव प्रदर्शन के माध्यम से मार्गदर्शन दिया।
Read also:एम्सटर्डम: स्वच्छ हवा और संतुलित जीवनशैली से दुनिया के सबसे खुशहाल शहरों में शुमार
मानव कैडेवर पर किया गया प्रायोगिक प्रशिक्षण
देश के विभिन्न हिस्सों से आए चिकित्सकों को मानव कैडेवर (Human Cadaver) पर इंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें आधुनिक उपकरणों के साथ सर्जरी के सूक्ष्म तकनीकी पहलुओं का वास्तविक अनुभव मिला। इस कार्यशाला को सफल बनाने में एनाटॉमी विभाग की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने पूरे प्रशिक्षण सत्र को प्रायोगिक और इंटरैक्टिव बनाया।
एंडोस्कोपिक तकनीक के प्रशिक्षण से सर्जिकल दक्षता में सुधार
इस Skill-Up Rhinology Workshop 2025 का उद्देश्य ईएनटी सर्जनों को नाक और साइनस की जटिल शल्य प्रक्रियाओं में एंडोस्कोपिक उपकरणों के सही उपयोग की जानकारी देना था। इस प्रशिक्षण से चिकित्सकों को नई पीढ़ी की सर्जिकल तकनीक सीखने का अवसर मिला, जिससे भविष्य में मरीजों के इलाज में उच्च गुणवत्ता और कम जटिलता सुनिश्चित की जा सकेगी।
———
Geetanjali Medical College, Skill-Up Rhinology Workshop 2025, ENT Surgeon, Dr. Renuka Bradu, Endoscopic Surgery, Sinus Surgery, WAOI, Medical Training, Udaipur, Medical Education, #GeetanjaliMedicalCollege, #RhinologyWorkshop2025, #ENTSurgeons, #EndoscopicSurgery, #MedicalTraining, #UdaipurNews, #WAOI, #HealthcareInnovation,
