
सिंगर मीका सिंह टीवी पर रचाएंगे स्वयंवर !
#सिंगर मीका सिंह #टीवी पर #रचाएंगे #स्वयंवर !
मशहूर सिंगर #मीका सिंह तलाश रहे अपने लिए लाइफ #पार्टनर
#नेशनल चैनलों पर #स्वयंवर का सिलसिला चल रहा काफी पहले से
कई #टीवी और #बॉलीवुड #कलाकार टीवी पर रचा चुके हैं स्वयंवर
इनमें #राखी सांवत और #रतन राजपूत का नाम सबसे ताजा
हालांकि #राहुल महाजन ने भी की थी #रियलिटी शो में #शादी
जानकार सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर
एक रियलिटी शो में मीका सिंह को स्वयंवर रचाने का है कार्यक्रम
जल्द ही टीवी #चैनल्स पर नजर आएगा मीका सिंह का स्वयंवर वाला रियलिटी शो
इस शो में सिंगर मीका सिंह की होगी #सगाई सैरेमनी
देशभर से कई महिला प्रतिभागी इस शो में नजर आएंगी
गौरतलब है कि अभी तक मीका सिंह की पार्टनर के नाम का नहीं हुआ है खुलासा
लेकिन #आकांक्षा पुरी के उनके लाइफ पार्टनर बनने के लगाए जा रहे कयास
कुछ महीनों पहले आकांक्षा ने #इंस्टा पर पोस्ट की थी मीका के साथ आर्शीवाद लेते हुए फोटो
हालांकि आकांक्षा ने उसे बताया था घर में एक आयोजन का फोटो
फोटो साभार सोशल मीडिया