
रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, चारधाम यात्री बस गिरी खाई में, 26 लोगों की मौत
उत्तराखंड में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा
चारधाम यात्री बस गिरी खाई में, 26 लोगों की मौत
हरिद्वार से यमुनोत्री दर्शनार्थ जा रहे थे चारधाम यात्री
हादसे के बाद दिखा वीभत्स दृश्य, पेड़ों पर लटके मिले शव
किसी का हाथ गायब तो, किसी का पैर कटकर हुआ अलग
यहां वहां बिखरे पड़े शवों को देखकर रेस्क्यू कर रहे लोग भी हुए विचलित
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डामटा रिखाऊ के निकट बेकाबू होकर बस गिरी थी खाई में
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हादसे का शिकार हुई बस
यह भी पढ़ें :8साल से शारीरिक संबंध नहीं, सांसद पति और अभिनेत्री पत्नी में विवाद
मध्यप्रदेश से चार धाम यात्रा पर बस में सवार होकर आए थे 28 यात्री
चालक और परिचालक सहित 30लोग सवार थे इस बस में
200फीट गहरी खाई में गिरी बस के उड़े परखच्चे
पुर्जा-पुर्जा हुई बस में सवार यात्रियों को तलाश रहा रेस्क्यू दल
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
बस की स्थिति और लोगों के शव देख सिहर उठे बचाव कार्य में लगे लोग
रेस्क्यू में अब तक 26 यात्रियों के ही शव मिले, शेष की तलाश जारी
घना अंधेरा होने के कारण घायलों को ऊपर लाने में हुई काफी मशक्कत
यह भी पढ़ें: बस नदी में गिरी, सेना के 7 जवान शहीद
घटनास्थल उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 75किमी दूर होने के कारण लगा समय
राहगीरों से मिली पुलिस और प्रशासन के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन