
फोटो साभार सोशल मीडिया
भाजपा से राज्यसभा जाएंगे शिवपाल यादव !
भाजपा से राज्यसभा जाएंगे शिवपाल यादव !
आज सीएम योगी से मुलाकात के निकल रहे कई सियासी मायने
दरअसल चाचा-भतीजे की रार से निकली शिवपाल की नई राह
परिवार की एकता के नाम पर सब कुछ कुर्बान करने के बाद भी शिवपाल के दोनों हाथ खाली
अखिलेश के चुनाव चिन्ह पर लड़ा शिवपाल ने चुनाव और बड़ी जीत की दर्ज
अपनी पार्टी प्रसपा को खत्म कर सपा से किया था गठबंधन
अखिलेश ने शिवपाल के अलावा नहीं दी एक भी सीट प्रसपा के अन्य नेताओं को
अब अखिलेश ने पार्टी विधायक दल की बैठक में भी नहीं बुलाया चाचा शिवपाल यादव को
वहीं अखिलेश के विधायक नहीं मानते शिवपाल को समाजवादी पार्टी का विधायक
ऐसे में शिवपाल नाराजगी है लाजमी, आखिर क्यों कोई अपना राजनीतिक करियर करे खत्म
इसी के चलते शिवपाल ने कर ली भाजपा के वरिष्ठों से मुलाकात
और आज सीएम योगी आदित्यनाथ से आवास पर 20मिनट हुई शिवपाल की मुलाकात
TAGS #शिवपाल यादव