
मेडिकल कॉलेज में छात्रा से यौन उत्पीड़न, चिकित्सक हिरासत में

भीलवाड़ा। मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में सुभाष नगर थाना पुलिस ने कॉलेज के ही प्रोफ़ेसर चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है।
सुभाष नगर थाना प्रभारी के अनुसार करीब 3 माह पहले मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा ने मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न करने तथा इसका विरोध करने पर और उनकी बात नहीं मानने पर उसे प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर देना का आरोप लगाते हुए एक मामला सुभाष नगर थाने में दर्ज कराया था।
छात्रा द्वारा दर्ज कराए मामले में छात्रा ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पर भी आरोप लगाया कि उसने प्रोफेसर की शिकायत प्राचार्य से भी की थी लेकिन उन्होंने उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर को भरतपुर से हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी प्रोफेसर को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी।
