
#मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का #संवेदनशील कदम
#मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का #संवेदनशील कदम
#गहलोत सरकार ने लिया बड़ा #फैसला
#यूक्रेन में फंसे #राजस्थानी #स्टूडेंट्स की वतन वापसी का #खर्च उठाएगी #सरकार

जयपुर। #यूक्रेन-रूस में आपसी विवाद से छिड़े युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे #भारतीय राजस्थानी छात्रों की वापसी का खर्च राजस्थान सरकार ने उठाने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय से जारी एडवाइजरी के बाद निजी खर्च पर वतन वापसी आने वाले राजस्थानियों के टिकट की राशि को रिअम्बर्समेंट किया जाएगा। परेशानी में स्टूडेंट्स के परिजनों को मुख्यमंत्री गहलोत के इस फैसले से बड़ा संबल मिलेगा।
सरकार के फैसले के अनुसार मुम्बई दिल्ली और अन्य एयरपोर्ट पर आने वाले राजस्थानियों को घर तक पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार ने अपनी ओर से आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्थान फाउंडेशन इसके लिए को-ऑर्डिनेट करेगा।
