जोधपुर मॉडल सुसाइड प्रयास प्रकरण में सनसनीखेज खुलासा
जोधपुर मॉडल सुसाइड प्रयास प्रकरण में सनसनीखेज खुलासा
जोधपुर में #सुसाइड का प्रयास करने वाली #मॉडल के बयानों से हुआ #सनसनीखेज खुलासा।
जयपुर। जोधपुर में मॉडल द्वारा सुसाइड प्रयास करने के प्रकरण में एक नया खुलासा हुआ है। #मंत्रीरामलाल जाट को हनी ट्रैप में फंसाने की आरोपी साजिश कर रहे थे। रामलाल जाट #गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री हैं। पकड़े गए आरोपी दीपाली और अक्षत #मॉडल के जरिए मंत्री को #हनीट्रैप में फांसना चाहते थे। इस काम के लिए आरोपियों ने मॉडल का नहाते हुए वीडियो बनाया था जिसके जरिए वो मॉडल को #ब्लैकमेल कर उससे अपना काम करवाना चाहते थे। इस पूरे प्रकरण को लेकर #भीलवाड़ा में ही साजिश रची गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया है।
जोधपुर #डीसीपी भुवन भूषण यादव ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने एक न्यूज़ #चैनल का प्रतिनिधि बनाकर मॉडल को एक फाइल लेकर मंत्री के पास भेजा था। इसी मॉडल के जरिए आरोपी मंत्री को हनी ट्रैप मामले में फंसाना चाहते थे।
मंत्री ने दी पूरे मामले पर सफाई
मंत्री रामलाल जाट ने पूरे मामले को लेकर सफाई देते हुए कहा कि एक न्यूज़ चैनल का प्रतिनिधि बनकर मुझसे मिलने आई थी दो युवतियां, आरोपी महिला भी उस मॉडल के साथ मौजूद थी। जैसे मैं दूसरे लोगों से मिल रहा था उनसे भी सबके सामने मुलाकात की। प्रेस का प्रतिनिधि समझ कर मैंने रेस्पॉन्स देते हुए उन्हें बैठने को कहा था, फिर उनके काम के बारे में अधिकारी से बात की अधिकारी के मना करने पर युवतियों को काम नहीं होने के लिए कह कर वापस लौटा दिया था। जो काम वो चाहते थे वह संभव नहीं था इसलिए मैंने कर मना कर दिया था।