
वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का निधन
वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का निधन
विजय श्रीवास्तव
दिल्ली। कोरोना ने लील ली आज एक और पत्रकार की जिन्दगी, आज तक न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का हुआ निधन, कल तक ट्वीट कर लोगों की खैर खबर लेने वाले रोहित सरदाना का आज निधन हो गया है। कुछ दिनों पहले तक रोहित खुद लोगों की मदद करने के लिए आगे रहते थे। कुछ दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान कुछ देर पहले रोहित का निधन हो गया।
भले ही कोरोना और दिल का दौरा पड़ने से वह दुनिया छोड़कर चले गए, लेकिन एक दिन पहले तक वह लोगों की मदद के लिए सक्रिय थे। कोरोना का शिकार हुए लोगों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, बेड आदि तक की व्यवस्था के लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और लोगों से सहयोग की अपील कर रहे थे। यहां तक कि अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले 29 अप्रैल को भी उन्होंने ट्वीट कर एक महिला के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शनों की व्यवस्था करने की अपील की थी। इससे पहले 28 अप्रैल को उन्होंने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की थी।