वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर का निधन
वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर का निधन

वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर का निधन

हार्ट अटैक के चलते सोमवार देर रात हुआ निधन

Zee Media में डिजिटल हैड manoj mathur नोएडा स्थित फ्लैट में रहते थे अकेले

 

जयपुर। manoj mathur नोएडा स्थित Zee Media में बतौर डिजिटल हैड पद पर कार्यरत टीवी जगत के वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर का कल देर शाम हृदय गति रूकने से निधन हो गया। मनोज माथुर का करीब एक वर्ष पूर्व ही जयपुर Zee राजस्थान के न्यूज एडिटर पद से तबादला कर उन्हें दिल्ली में नई जिम्मेदारी दी गई थी।

manoj mathur स्वभाव से हंसमुख और अक्सर लोगों की मदद करने वाले मनोज माथुर अब इस दुनिया में नहीं हैं। मनोज माथुर नोएडा में एक फ्लैट में अकेले रहते थे जबकि उनकी पत्नी और बच्चे जयपुर में रहते हैं। मनोज माथुर मूलत: अजमेर मूल के रहने वाले थे।

Read Also: कौनसी गारंटी मिली गहलोत सरकार से?

सूत्रों की मानें तो सोमवार शाम ऑफिस में मीटिंग के बाद वो लोगों से मिलकर नोएडा स्थित अपने फ्लैट में चले गए थे। देर रात मनोज माथुर को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। मनोज माथुर के निधन से पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर छाई हुई है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने manoj mathur माथुर के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश माथुर ने भी मनोज माथुर के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read Also:संत विजय बाबा के निधन पर गहलोत ने प्रकट किया शोक

https://x.com/ashokgehlot51/status/1704031497752371689?s=20

दूसरी खबर न्यूज वेबसाइट Dusrikhabar.com  परिवार भी शोक प्रकट करते हुए दिवंगत मनोज माथुर को श्रद्धासुमन अर्पित करता है और दिवंगत आत्मा की शांति के साथ-साथ ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com