प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल 9जनवरी तक बंद

प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल 9जनवरी तक बंद

प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल 9जनवरी तक बंद

मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना समीक्षा बैठक के बाद लिया फैसला

गृह विभाग की नई कोरोना गाइडलाइन में शादी में अब सिर्फ 100 बाराती हो सकेंगे शामिल

विजय श्रीवास्तव

जयपुर। मुख्यमंत्री आवास पर हुई कोरोना समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश में बढ़ती कोरोना की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए CM Ashok Gahlot ने निर्णय लिया है कि फिलहाल 9जनवरी तक कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों को अवकाश दिया जाए। इसके लिए सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही सीएम ने अपने आदेश में ये भी कहा कि अगर परिजना 9 जनवरी के बाद भी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहें तो स्कूल संचालक परिजनों पर दबाव नहीं बना सकते। बच्चों में भी कोरोना संक्रमण नहीं फैल जाए इसी को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि 18वर्ष तक के बच्चों को भी कोरोना की दोनों डोज लगना अनिवार्य है।

शादी में 100बारातियों को अनुमति, बैंड वाले ,रसोइया और वेटर होंगे नहीं होंगे काउंट

शादी के लिए अब कलेक्टर और एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। शादी समारोह में 200 की जगह अब केवल 100 लोग ही शामिल हो पाएंगे। बारातियों की संख्या में बैंडवाले, रसोइया और वेटर शामिल नहीं होंगे। समारोह में लोगों को सामाजिक दूरी का पालन भी करना होगा वहीं मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग भी जरूरी होगा। नियमों के उल्लंघन पर समारोह आयोजकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना की दोनों डोज लेने वालों में ओमिक्रॉन से खतरा कम

सरकार ने सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से दोनों डोज लेने की अपील की है। साथ ही पुराने रोगों से पीड़ित और गर्भवती महिलाओं के साथ 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घर पर ही रहने,  केवल आवश्यक या स्वास्थ्य उद्देश्यों के लिए ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। हालांकि विशेषज्ञों की राय के अनुसार जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है, उनमें कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने पर हॉस्पिटलाइजेशन (ऑक्सीजन एवं आईसीयू) की आवश्यकता कम देखी जा रही है।

इधर बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा कर राजस्थान में आने वाले यात्रियों को अब जांच करवाना अनिवार्य होगा। इसके लिए एयरपोर्ट कोविड टीम द्वारा आरटीपीसीआर अनिवार्य रूप से करवानी होगी।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com