सम्यक कंप्यूटर का कीर्तिमान…12 साल,10 लाख स्टूडेंट्स, 7लाख सफल प्लेसमेंट

सम्यक कंप्यूटर का कीर्तिमान…12 साल,10 लाख स्टूडेंट्स, 7लाख सफल प्लेसमेंट

सम्यक कम्प्यूटर क्लासेस ने मनाया 13वां स्थापना दिवस

100+ शाखाओं के साथ तकनीकी शिक्षा में रचा नया कीर्तिमान

अब तक 10 लाख स्टूडेंट्स को दे चुके ट्रेनिंग, 7 लाख का हुआ प्लेसमेंट

इस साल टर्न ओवर को 12 करोड़ से 20 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य: मनीष मित्तल

जयपुर, (dusrikhabar.com)। सम्यक कंप्यूटर क्लासेज ने रविवार 13 अप्रेल को जयपुर शहर की एक होटल में अपना 13वां स्थापना दिवस मनाया जिसमें देश भर से सम्यक कंप्यूटर्स के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर सम्यक कंप्यूटर्स के निदेशक मनीष मित्तल ने एक पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 12 साल के इस सफर में कई उतार चढ़ाव आए, लेकिन हमने अपने स्टूडेंट्स पर 100 फीसदी मेहनत की जिसका परिणाम बेहद सुखद है। इन 12  वर्षों में सम्यक कंप्यूटर क्लासेज की देशभर के 35 शहरों फ्रेंचाइजी दी हैं सभी जगह हमारे साथ जुड़े लोग और स्टूडेंट्स बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं।  

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

मित्तल ने कहा कि हमारा संस्थान देश की अग्रणी आईटी व टेक्निकल ट्रेनिंग संस्थाओं में से एक है। आज इस ऐतिहासिक अवसर पर सम्यक ने देशभर में फैली अपनी 100 से अधिक शाखाओं के फ्रैंचाइज़ी पार्टनर्स और स्टाफ के साथ मिल कर समारोह का आयोजन किया। (Samyak Computer Classes created a record…12 years, 10 lakh students, 7 lakh successful placements)

 250 से अधिक ट्रेनिंग कोर्सेज, शुरुआत मात्र 3000 रुपए से…

मित्तल ने बताया कि अकेले जयपुर शहर में हमारी 23 शाखाएं और देशभर में करीब 50 शाखाएं हैं। जयपुर में सभी शाखाएं हमारे द्वारा ही संचालित की जा रही हैं। उन्होंने अपने गत वर्ष के अपने टर्न ओवर के बारे में बताया कि पिछले वर्ष उनकी संस्थान का केवल जयपुर शहर का टर्न ओवर 12 करोड़ रुपए था जो इस बार बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए तक ले जाने का लक्ष्य है।

read also:दिल्ली में 55 लाख गाड़ियां अब ‘अवैध’… पार्किंग और फ्यूल पर लगेगा प्रतिबंध, नए दिशा-निर्देश जारी

उन्होंने बताया कि सम्यक कंप्यूटर क्लासेज करीब 250 से अधिक प्रोफेशनल कोर्सेज स्टूडेंट्स को सिखाते हैं जिनकी समय सीमा एक महीने से शुरु होती है। वहीं उनके कार्सेज की फीस के बारे में उन्होंन कहा कि हमारे यहां स्टूडेंट्स के 3000 रुपए से विभिन्न कोर्सेज की शुरुआत होती है।

भारत ही नहीं इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त है सम्यक कंप्यूटर क्लासेज

संस्थान के बारे में बात करते हुए पत्रकारों को उन्होंने कहा कि सम्यक संस्थान का लक्ष्य स्टूडेंट्स को ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है ताकि कोई भी स्टूडेंट्स आसानी से अपने सपनों को पूरा कर सके। हमारे संस्थान ने हजारों छात्रों को डिजिटल और तकनीकी दुनिया में दक्ष बनाकर रोजगार की नई राह दिखाई है। भारत ही नहीं इंटरनेशनल भी हमारी शाखाएं मौजूद हैं इनमें यूएसए, यूके कनाडा यूएई में हमारे संस्थान की फ्रेंचाइजी हैं और जल्द ही आसाम, लखनऊ, कोलकाता, केरला, अजमेर, वेस्ट अफ्रीका और ओमान में जल्द ही हमारी फ्रेंचाइजी स्टूडेंट्स के लिए अपना बेस्ट देने के लिए कार्य करेंगी।

read also: उदयपुर में पायलट-गहलोत गद्दार के पोस्टर लगे: वक्फ बिल का विरोध करने वाला बताया, कांग्रेस बाेली- यह भाजपा की हरकत

हमारा उद्देश्य सिर्फ कोर्स कराना नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना: मित्तल 

संस्था के निदेशक मनीष मित्तल ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा “सम्यक का सफर एक छोटे से कदम से शुरू होकर आज लाखों छात्रों के भविष्य को गढ़ने तक पहुंचा है। यह सफलता हमारे समर्पित स्टाफ, छात्रों और विश्वास करने वाले अभिभावकों की देन है। हमारा उद्देश्य है – हर विद्यार्थी को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना। हमारा उद्देश्य सिर्फ कोर्स कराना नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। यह 13 साल की यात्रा हमारे छात्रों, टीम और पार्टनर्स के विश्वास का परिणाम है। अब हमारा लक्ष्य ग्लोबल लेवल पर विस्तार करना है।”

इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हुईं। 

read also: 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक, 19 को बिहार पहुंचेंगे खरगे, बड़ी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रही कांग्रेस

ये भी रहे समारोह में मौजूद

सम्यक कम्प्यूटर क्लासेस की निरंतर सफलता में शीतल शर्मा, महीप राठोड, ममता यादव, मेघना अग्रवाल व अन्य मुख्य स्टाफ का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा है। एक समर्पित ट्रेनर, कंसल्टेंट और ब्रांच डेवेलपर व मैनेजर के रूप में उन्होंने संस्थान की कई शाखाओं के निर्माण, विस्तार और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में न केवल सैकड़ों छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिली है, बल्कि संस्थान को डिजिटल मार्केटिंग, ट्रेनिंग क्वालिटी और ब्रांडिंग के स्तर पर भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया है।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com