सांवरिया सेठ से जो मांगो मिल जाता है

 सांवरिया सेठ से जो मांगो मिल जाता है

राजस्थान के प्रतापगढ़ में गडकरी ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जनसभा के दौरान किया 5600 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

राजस्थान में विकास के लिए दी करीब 2200 करोड़ के कार्यों की मंजूरी

 

उदयपुर। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले में जनसभा हुई, जहां उन्होंने 56 सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस जनसभा में वे कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करें जो राजस्थान के विकास और नौजवानों के रोजगार के सम्बंध में हैं।

किसान बने ऊर्जादाता

गडकरी ने कहा कि किसान को अब अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बनाना है और इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। गडकरी ने अपने संबोधन में बताया कि वे अगस्त महीने में टोयोटा कंपनी की गाड़ियों को लॉन्च करेंगे जो किसानों द्वारा तैयार किए गए इथेनॉल पर चलेंगी। इन गाड़ियों में 60% इथेनॉल, 40% बिजली और शेष इंजन की खपत के आधार पर औसत के अनुसार पेट्रोल का भाव तय होगा, जिससे पेट्रोल की कीमत लगभग 15 रुपये प्रति लीटर होगी। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करेगा और पेट्रोल की कीमत को कम करने में मदद करेगा।

 

यह भी पढ़े: क्या ये भी हैं सीपी जोशी की नई टीम में…?

 

गडकरी बोले आपकी अपेक्षाएं जरूर पूरी करूंगा

गडकरी ने कहा कि वह तीन सांसदों के साथ बैठे हैं और जब भी वे उनके पास आते हैं, तो वह उनसे यह कहते हैं कि चिंता न करें, वह सभी उम्मीदों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सब काम उन्हीं से हो सकता है और इसका श्रेया उन्हें और प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी को जीत नहीं देते हैं तो मोदीजी कैसे प्रधानमंत्री बन सकते थे और ये सारा विकास कैसे होता।

 

यह भी पढ़ें:
प्रदेश की गहलोत सरकार का राज हथियाने की साजिश…!
सीपी जोशी की बात मानी, चित्तौड़गढ़ किले पर रोपवे की मंजूरी

 

गडकरी ने अपनी और पीएम की कई योजनाओं का बखान करते हुए प्रदेश के लिए कई और घोषणाएं कीं। सीपी जोशी के आग्रह पर गडकरी बोले सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ किले पर रोपवे बनाने की मांग की है मैं उसके लिए सहमति देता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि सेंट्रल रोड फंड में आज ही मैंने राजस्थान को साढ़े 2200 करोड़ रुपए के कार्यों की सहमति दी है। जब मैं वाटर रिसोर्सेज मंत्री था उस समय राजस्थान के लिए बड़े काम करने की कोशिश की जिसमें सबसे बड़ा इंदिरा कैनल योजना का काम था यह हमारी केंद्र सरकार की 9 सालों की बहुत बड़ी उपलब्धि है।

 

यह भी पढ़े:
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की संपत्ति जब्त…!
10 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा

नितिन गडकरी ने युवाओं के कामकाज को लेकर कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का टर्नओवर 7.5 लाख करोड़ है। इस इंडस्ट्री में फिलहाल 4.5 करोड़ युवा नौकरी कर रहे हैं। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सरकार को सबसे ज्यादा GST देने वाली इंडस्ट्री है। अब हमने निर्णय लिया है कि इस इंडस्ट्री को दोगुनी कर 15 लाख करोड़ की बनाएंगे। ताकि देशभर के 10 करोड़ युवाओं को इसमें रोजगार मिल सके।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com