ग्रामीण महिला उद्यमियों ने सीखीं बड़ी कंपनियों में काम की बारिकियां
“सिडबी बैंक” ने “प्योर इंडिया ट्रस्ट” के साथ मिलकर 30 महिलाओं को करवाई बड़ी कंपनियों में विजिट

ग्रामीण महिला उद्यमियों ने सीखीं बड़ी कंपनियों में काम की बारिकियां

महिलाओं ने सीखा टीम भावना और सामंजस्य से कैसे बढ़ता है काम

जयपुर। “सिडबी बैंक” ने “प्योर इंडिया ट्रस्ट” के साथ मिलकर करीब 30 महिलाओं को बड़ी कंपनियों में एक्सपोजर विजिट करवाई। इस विजिअ से महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण, व्यवसाय की बारिकियां, टीम भावना, आपसी सामंजस्य  और मूलभूत जानकारियां  हासिल कीं। महिलाओं की इस विजिट का उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनने का सन्देश देना है। सभी महिलाओं ने कंपनी विजिट के दौरान अलग अलग विभाग देखे, कपड़े की कटिंग से लेकर पैकिंग तक की सम्पूर्ण व्यवस्था को जाना और समझा  और माना की आपसी सामंजस्य और टीम भावना से कार्य किए जाए तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है।

 

यह भी पढ़ें:“अग्निवीर” बनकर देश सेवा का मौका

 

इस उपलक्ष्य में सिडबी बैंक के श्री वेद माखीजा, श्री एन. सी देवनाथ एवं श्री सुधाकर उपस्थित रहे और सभी महिला उद्यमियों का आत्मविश्वास बढाया। अधिकारियों ने बैंक की स्वावलंबन योजना के बारे में जानकारी भी साझा की।

प्योर इंडिया ट्रस्ट संस्थापक श्री प्रशांत पाल ने आये हुए अधिकारियों और महिलाओं का स्वागत किया और बताया कि ट्रस्ट पहले से ही यह कार्यक्रम पूरे देश में सफलता पूर्वक चला रहा है जिसमें 850 से ज्यादा महिलाएं अपनी पसंद का व्यवसाय शुरू कर चुकी हैं। ये भी सुनने में गर्व महसूस होता है कि हर महिला प्रति माह 5,000 से 20,000 रूपए तक कमा रही हैं। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं से जुड़ने कि विभिन्न जानकारियां दी गईं। 

 

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में गहराया सियासी संकट, उद्धव की सरकार गिराने की बड़ी साजिश

 

इस एक्सपोज़र विजिट में प्योर इंडिया ट्रस्ट से अमुक्ता चतुर्वेदी, श्री भगवान , प्रदीप, निशांत कुमार और निर्झरी महिला उद्यमियों का समूह मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com