RPSC का जूनियर एकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार
- RAS इंटरव्यू में पास कराने की एवज में ली
अजमेर। एसीबी ने शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग के जूनियर एकाउंटेंट को एक लाख की नकदी और 22 लाख की डमी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घूस RAS परीक्षा 2018 के इंटरव्यू में पास करवाने की एवज में ली थी।
RAS परीक्षा 2018 के इन दिनों इंटरव्यू चल रहे हैं। अभ्यर्थी ने आयोग में शिकायत दी कि उसे इंटरव्यू में गारंटी के साथ पास करवाने की एवज में 25 लाख रुपए की डिमांड की गई है। आयोग के कनिष्ठ लेखाकार बांदीकुई निवासी सज्जन सिंह गुर्जर ने 23 लाख रुपए आयोग के सदस्यों और 2 लाख खुद के लिए मांगे हैं। शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इसके बाद परिवादी को 1 लाख के रंग लगे नोट और 22 लाख रुपए की नोटों की डमी देकर भेजा गया। जैसे ही सज्जन सिंह ने परिवादी को नकदी और डमी थमाई, वैसे ही उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया। आरोपी सज्जन सिंह किसके जरिए रिश्वत ले रहा था। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है साथ ही आरोपी की संपत्ति भी खंगाली जा रही है।