
RPS दिव्या मित्तल को NDPS कोर्ट से जमानत
दवा व्यापारी से 2 करोड़ की रिश्वत मामला
50-50 हजार की दो जमानत और 1 लाख के मुचलके पर मिली जमानत
अजमेर की एनडीपीएस कोर्ट ने निलंबित RPS दिव्या मित्तल को दी जमानत
जयपुर। देहरादून के दवा कारोबारियों से केस को कमजोर करने की एवज में रिश्वत के आरोप में सजा काट रही आरपीएस दिव्या मित्तल को आज अजमेर की #NDPS कोर्ट से जमानत मिल गई लेकिन #divya की रिहाई मंगलवार को होगी।
दरअसल दिव्या मित्तल पर लगाए गए सारे आरोप जमानती हैं। साथ ही लिखित परिवाद पेश नहीं करने और राज्य सरकार की ओर से भी कोई शिकायत नहीं मिलने के चलते RPS अफसर दिव्या मित्तल को कोर्ट ने आज जमानत दे दी।
