
रोहित ने अदालत से FIR रद्द करने की लगाई गुहार
रोहित ने कहा “मुझे हनी ट्रैप में फंसाया जा रहा है”
आपसी सहमति से ही बनाए थे दोनों ने “फिजिकल रिलेशन”
जयपुर। दुष्कर्म और उसके बाद ब्लैकमेल के आरोप में फंसे राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। रोहित जोशी ने अदालत में याचिका दायर कर गुहार लगाई है कि उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए। रोहित ने अपनी याचिका में लिखा है कि उसे हनीट्रैप में फंसाया जा रहा है। दोनों की सहमति से ही आपसी संबंध बनाए थे।
रोहित ने यह भी कबूला है कि वह उस युवती से शादी करना चाहता था लेकिन उनके पिता महेश जोशी नहीं माने, इस कारण उसने शादी से इनकार कर दिया। दूसरी तरफ रोहित जोशी के यह भी बयान है कि उसे हनी ट्रैप में फंसाया जा रहा है युवती की मर्जी से ही उसके साथ उसने संबंध बनाए थे युवती रोहित को उसकी पत्नी और बेटी से अलग करना चाहती है।
यह भी पढ़ें: थम नहीं रहा राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुसीबतों का दौर
युवती ने जयपुर में ही रोहित के संग लिव-इन में रहने का दबाव बनाया था। लेकिन रोहित के मना करने पर युवती ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उस पर दबाव बनाया। अब युवती ने उसे फंसाने के लिए एफ आई आर दर्ज कराई है।