
वायुसेना में आज से अग्निवीरों की भर्ती के रजिस्ट्रेशन
आवेदन के लिए सुबह 10 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट हुई एक्टिव

फाइल फोटो, साभार सोशल मीडिया
दिल्ली। वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आज से शुरूआत हो गई है। अग्निवीरों को रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। जानकार सूत्रों के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अग्निवीरों को अपनी साधारण जानकारी अपलोड करनी होगी। गौरतलब है कि 22 जून को सेना की ओर से इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। आवेदन, चयन और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आवेदकों को वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in से प्राप्त होगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए 24जून से 5जुलाई 2022 तक का समय दिया गया है।
यह भी पढ़ें:ग्रामीण महिला उद्यमियों ने सीखीं बड़ी कंपनियों में काम की बारिकियां
देना होगा आवेदन शुल्क भी
आवेदन के लिए सुबह 10 बजे से वायुसेना की वेबसाइट एक्टिव हो गई है। उम्मीदवार को अपनी साधारण जानकारी के साथ वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अग्निवीर वायु भर्ती के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को 250रुपए का शुल्क भी चुकाना होगा।
यह भी पढ़ें:“मुख्यमंत्री जीवन रक्षा योजना” का “जीवन” संकट में !
आवेदकों की योग्यता
12 कक्षा में गणित या फिजिक्स और इंग्लिश विषय में कम से कम 50% से पास आउट और 3वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या दो वर्ष का वोकेशनल कोर्स कर चुके स्टूडेंट्स इसमें आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। आवेदकों की आयु 17.5वर्ष से लेकर 23वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
वेतन और अन्य लाभ
आपको बता दें कि सेना में अग्निवीरों के माध्यम से भर्ती फिलहाल चार साल के लिए होगी, जिसके लिए प्रतिमाह अग्निवीरों को 30हजार रुपए सैलेरी दी जाएगी। दूसरे साल 33हजार सैलेरी, तीसरे साल 36हजार तो चौथे साल में 40हजार रुपए प्रतिमाह तक सैलेरी अग्निवीरों को दी जाएगी। सेवाकाल के दौरान वेतन का 30%हिस्सा सेवा निधि में जमा किया जाएगा जो चार साल बाद सेवाकर्ता को मिलेगा। यानि चार साल बाद ब्याज सहित सेवाकर्ता को 12लाख रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे। वहीं एक वर्ष में 30छुट्टियों का भी प्रावधान किया गया है।
