
रीट के प्रवेश पत्र 16 सितंबर तक, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
31 हजार पदों के लिए 16 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
प्रवेश पत्र दिखाने पर रोडवेज की बसों में अभ्यर्थी का किराया होगा माफ
पारदर्शी पानी की बोतल ही साथ ला सकेंगे अभ्यर्थी
जयपुर।
लंबे समय से रीट परीक्षा का इंतजार कर रहे प्रतियोगियों के लिए खुशखबरी है कि 26 सितम्बर को राजस्थाान में रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 31 हजार से ज्यादा पदों के लिए प्रदेशभर के 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने रीट की गाइडलाइन भी जारी कर दी है। गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से रोका जा सकता है।
परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी परीक्षा कक्ष में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर नहीं जा सकते है। सभी प्रकार के आभूषणों के पहनने पर रोक रहेगी। परीक्षा कक्ष में पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ केवल पानी की पारदर्शी बोतल लेकर आने की अनुमति रहेगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 से 12 दिन पूर्व जारी होंगे, जिसे दिखाकर अभ्यर्थी राजस्थान रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकेंगे।
रीट का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। इसमें 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के तहत छात्रों की बैठक व्यवस्था की जाएगी। इसमें रीट लेवल टू (कक्षा 6 से 8) पहली पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी और लेवल वन यानी (पहली से 5वीं) तक की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इस दौरान अभी आरती को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। अगर अभ्यार्थी 30 मिनट पहले केंद्र पर नहीं पहुंच पाया तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
रीट से पहले 20 सितंबर से बोर्ड कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम शुरू होगा। कंट्रोल रूम का नंबर 0145-263436 और 01412630437 है। यहां अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से संबंधित अपनी समस्याओं की जानकारी ले सकता है। रीट परीक्षा के दौरान प्रदेशभर में संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में वीडियोग्राफी करवाई जाएगी, जबकि निजी स्कूलों में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों में आधे पर्यवेक्षक सरकारी होंगे और सुपरवाइजर का काम भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही करेंगे।