
योग को रिकॉर्ड देशों का समर्थन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज
PM नरेंद्र मोदी ने कहा लोगों ने किया योग की ऊर्जा को महसूस
ब्यूरो। आज अंतररार्ष्ट्रीय योग दिवस है। इस अवसर पर देशभर में योग से जुड़े कई आयोजन हुए। सुबह पांच बजे से ही शहरों में योग की पाठशालाएं लगाई गईं। जिसमें कई सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ सरकारी संस्थाओं ने भी भाग लिया। इधर योग गुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में भी विश्व योग दिवस को महोत्सव की तरह मनाया गया।
ये भी पढ़ें:-बिपरजॉय तूफान से प्रभावित लोगों से मिले सीएम गहलोत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। पीएम ने अमेरिका से भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग से लोगों को ऊर्जा मिलती है। आज विश्वभर के लोग योग साधना और वसुधैव कुटुम्बकम की तर्ज पर एक साथ योग कर रहे हैं। क्योंकि हमारे ग्रंथों में भी कहा गया है कि योग से हम स्वस्थ, आयुष और मजबूत होते हैं यानि हमें योग से ऊर्जा मिलती है। और ऐसे ही एक शक्तिशाली राष्ट्र और समाज का निर्माण होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में रिकॉर्ड 180 देशों ने योग का समर्थन किया है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के द्वारा योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष योग के आयोजनों को ओशन रिंग ऑफ योगा ने और अधिक विशेष बना दिया है।
राजस्थान में योग दिवस पर कई आयोजन
इधर राजस्थान में भी विश्व योग दिवस पर कई आयोजन किए गए। स्कूलों, विश्वविद्यालयों और स्वास्थ्य संस्थाओं ने जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया।