
RAS 2021 की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे, 988 पदों पर होगी भर्ती
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को RAS के 988 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया। अभ्यर्थी 28 जुलाई से 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इन 988 पदों में से 82 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। सामान्य कैटेगिरी के अभ्यर्थियों से 350, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) व ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों से 250, एससी और एसटी के अभ्यर्थियों से 150 रुपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा।