
RAS परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम मंगलवार रात हुआ जारी
जयपुर। आरएएस परीक्षा के साक्षात्कार मंगलवार को ही समाप्त हुए थे और आरपीएससी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव ने साथ के साथ ही परिणाम को भी स्वीकृति प्रदान कर दी। जिसके चलते लोक सेवा आयोग ने परिणाम जारी कर दिया।
आयोग द्वारा टॉप 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है। इस भर्ती परीक्षा में झुंझुनूं की मुक्ता राव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर टोंक के मनमोहन शर्मा और तीसरे नंबर पर जयपुर की शिवाक्षी खांडल रही है।
आयोग द्वारा कुल 1051 पदों के लिए इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया था। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1014 और टीएसपी क्षेत्र के 37 पद शामिल हैं। आयोग के अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव के कार्यकाल का आरएएस का यह पहला परिणाम है। परिणाम आयोग वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि आरएएस 2018 के इंटरव्यू आयोग द्वारा 22 मार्च 2021 से 16 अप्रेल तक और इसके बाद 21 जून से 13 जुलाई तक आयोजित किए गए। ये इंटरव्यू आज पूरे हो गए। आयोग द्वारा कुल 2012 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू किए गए। आयोग ने वेबसाइट पर नॉन टीएसपी व टीएसपी क्षेत्र के अलग-अलग अभ्यर्थियों के रोल नंबर मय मेरिट क्रमांक व कैटेगरी के जारी किए हैं। टीएसपी क्षेत्र के कुल 54 और धोनी नॉन टीएसपी क्षेत्र के कुल 1969 अभ्यर्थियों के रोल नंबर, मेरिट क्रमांक व कैटेगरी जारी किए गए हैं। आयोग ने चार अभ्यर्थियों के परिणाम कोर्ट के आदेश पर रोक रखा है। इनके रोल नंबर भी जारी किए गए हैं।
मेरिट में टॉप 10 में रहे अभ्यर्थियों में जयपुर का पलड़ा भारी रहा । 10 में से 3 अभ्यर्थी जयपुर के हैं। इसके साथ ही झुंझुनूं के 2 अभ्यर्थी मेरिट में आए हैं। अजमेर से इस बार भी कोई भी अभ्यर्थी टॉप 10 रेंक में अपनी जगह नहीं बना पाया।
मुक्ता राव झुंझुनूं प्रथम,मनमोहन शर्मा टोंक 2,शिवाक्षी खांडल जयपुर 3,निखिल कुमार झुंझुनूं 4,वर्षा शर्मा जयपुर 5,यशवंत मीना जयपुर 6,रवि कुमार गोयल अलवर 7,बीनू देवाल जालौर 8विकास प्रजापत टोंक 9और सिद्धार्थ संधू नागौर 10वें स्थान पर है।