दिल्ली में सबसे बड़ा दिवाली मेले का राजस्थान की रत्नाकर संस्था 11-12 अक्टूबर को करेगी भव्य आयोजन

दिल्ली में सबसे बड़ा दिवाली मेले का राजस्थान की रत्नाकर संस्था 11-12 अक्टूबर को करेगी भव्य आयोजन

मुख्य अतिथि होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, स्वच्छता और परंपरा का संगम बनेगा आयोजन स्थल

250 से अधिक स्टॉल्स, राजस्थानी व्यंजन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र

‘मेरी दिल्ली’ मेला भी 11 से 13 अक्टूबर तक पीतमपुरा हाट में—दिल्लीवासियों में उमंग का माहौल

नीति गोपेंद्र भट्ट

दिल्ली,dsurikhabar.com। राजस्थान रत्नाकर संस्था इस साल दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा में 11 और 12 अक्टूबर को अपना वार्षिक दिवाली मिलन मेला 2025 आयोजित करने जा रही है। स्वच्छता, पर्यावरण और सांस्कृतिक उत्सव का संगम बनने जा रहा यह आयोजन दिल्ली का सबसे बड़ा दिवाली मेला कहा जा रहा है। इस भव्य मेले की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी।

नई दिल्ली। इस बार राजधानी दिल्ली दिवाली की जगमग रोशनी में और अधिक दमकने जा रही है। राजस्थान रत्नाकर संस्था द्वारा आयोजित वार्षिक दिवाली मिलन मेला आगामी शनिवार और रविवार, 11 और 12 अक्टूबर को नेताजी सुभाष प्लेस पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के पास विशाल मैदान में आयोजित किया जाएगा।

संस्था के चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता ने जानकारी दी कि मेले की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी। उन्होंने कहा कि यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वच्छ भारत, हरित भारत’ की भावना के अनुरूप पूरी तरह धूल और धुएं से मुक्त होगा। यहां पटाखों और प्रदूषण फैलाने वाले आइटम्स पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूरे मैदान में वॉल-टू-वॉल कार्पेट बिछाकर इसे धूल-रहित और सुरक्षित बनाया जाएगा।

संस्था के प्रधान शंकर जयपुरिया ने बताया कि यह मेला सुंदर सजावट, रंग-बिरंगी रोशनी और 250 से अधिक आकर्षक स्टॉल्स के साथ लोगों को आकर्षित करेगा। यहां राजस्थानी व्यंजनों के साथ दिल्ली की पारंपरिक स्वादिष्ट डिशेज़ भी लोगों को लुभाएंगी।

महामंत्री सुमित गुप्ता ने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारी चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता, पूर्व प्रधानों राम अवतार शाह, अशोक डालमिया, और पुष्पेन्द्र सराफ के मार्गदर्शन में चल रही है। आयोजन समितियों में बी.आर. गर्ग, रतन पोद्दार, के.बी. हरलालका, सुशील बंसल, और अनिल गुप्ता को संयोजक बनाया गया है, जबकि सतीश कुमार जिन्दल, संजीव गर्ग, अरविंद चौधरी, विपिन भगेरिया, हरीश नारसरिया, और तरुण गुप्ता सह संयोजक रहेंगे।

इसके अलावा, संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी — रमेश कानोडिया, ललित पोद्दार, अरविंद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अमित गोयल और प्रवीण जालान (पिंकी) — विभिन्न समितियों के साथ समन्वय का कार्य देखेंगे।

मेले में महिलाओं, युवाओं और बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, और धार्मिक झांकियां, विशेष रूप से बांके बिहारी जी की झांकी, प्रमुख आकर्षण होंगी। इस साल मेला संस्था के स्वर्णिम 50 वर्षों की पूर्णता का प्रतीक भी होगा, जिसके चलते कई विशेष आकर्षण शामिल किए गए हैं।

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बैनर, पोस्टर और डिजिटल होर्डिंग्स लगाकर इस आयोजन का व्यापक प्रचार किया गया है, जिससे दिल्लीवासियों में उत्सव का जोश चरम पर है।

‘मेरी दिल्ली’ का दिवाली मेला भी आकर्षण का केंद्र

राजस्थान रत्नाकर के समानांतर, दिल्ली हाट पीतमपुरा में मेरी दिल्ली संस्था द्वारा भी तीन दिवसीय दिवाली मेला (11 से 13 अक्टूबर) आयोजित किया जा रहा है।
संस्था के सीएमडी राजेश गुप्ता ने बताया कि इस मेले में केंद्र और राज्य सरकार के विभागों, व्यापारिक संस्थाओं के स्टॉल्स और मेरी दिल्ली सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा।

राजधानी में प्रवासी राजस्थानियों की अन्य संस्थाएं भी आने वाले दिनों में दिवाली मेलों की श्रृंखला आयोजित करेंगी, जिससे दिल्ली का उत्सव माहौल और भी भव्य बनने वाला है।

———-

Delhi Diwali Mela, Rajasthan Ratnakar, Rekha Gupta, Pitampura Mela, My Delhi Mela, Dilli Haat Diwali 2025, Diwali Cultural Program, Diwali Events in Delhi, Clean Diwali Mela, #DelhiDiwaliMela, #RajasthanRatnakar, #RekhaGupta, #PitamPuraFair, #DiwaliFestival, #CleanDiwali, #MyDelhiMela, #DelhiEvents2025,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com