औचक निरीक्षण पर राजस्थान आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा…

औचक निरीक्षण पर राजस्थान आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा…

आवासन आयुक्त बुधवार को निकलीं आकस्मिक निरीक्षण पर

जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 5, 26 और 28 में योजनाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण

जयपुर, (Dusrikhabar.com)। आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर 5, 26 और 28 में प्रस्तावित योजनाओं और मण्डल खाली पड़ी जमीन का व्यापक निरीक्षण और समीक्षा की।

Read also: राजस्थान बनेगा ‘सुजलाम सुफलाम’ पीएम मोदी ने दिया राजस्थान को तोहफा…

निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को उपलब्ध भूमि का उचित सीमांकन सुनिश्चित करने और क्षेत्र में बढ़ती मांग के अनुरूप पारंपरिक शॉपिंग और आवासीय योजनाओं की योजना बनाने के निर्देश दिए। संसाधनों के उपयोग को और बढ़ावा देने के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उपलब्ध व्यावसायिक संपत्तियों को नीलामी के लिए शीघ्र सूचीबद्ध किया जाए।

Read also: ‘एक देश-एक चुनाव’ के लिए JPC गठित, अनुराग ठाकुर, प्रियंका गांधी समेत 31 सदस्य शामिल

पारदर्शिता बनाए रखने और अतिक्रमण को रोकने के लिए आवासन आयुक्त ने क्षेत्र में मंडल की सभी जमीनों पर संपत्ति बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।

सेक्टर 6 में डॉ. शर्मा ने सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया और इसके जीर्णोद्धार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विकास समिति के परामर्श से इसके पुनर्विकास के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com