राजस्थान बना सहकारिता में अग्रणी राज्य, दादिया में सहकार और रोजगार उत्सव में बोले अमित शाह बोले…!

राजस्थान बना सहकारिता में अग्रणी राज्य, दादिया में सहकार और रोजगार उत्सव में बोले अमित शाह बोले…!

दादिया में बोले अमित शाह:  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत बना चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- 75 हजार से अधिक युवाओं को दी नियुक्तियां, जल्द आएगा नया को-ऑपरेटिव कोड

गांव-गरीब-किसान को जोड़ने वाली योजनाओं का लोकार्पण, 8 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान के दादिया में आयोजित सहकार और रोजगार उत्सव में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की तरक्की और सहकारिता के क्षेत्र में हुए नवाचारों का उल्लेख करते हुए देश की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब चौथी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन चुका है और सुरक्षा के मोर्चे पर भी देश पहले से कहीं अधिक मजबूत और निर्णायक बन चुका है। अमित शाह ने यहां सहकारिता सम्मेलन के तहत पुलिस के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई। सहकार उत्पादों की प्रदर्शनी देखी। सरकारी नौकरी पाने वालों को नियुक्ति पत्र बांटे।

read also:18 जुलाई 2025 का पंचांग और भाग्यांक: जानिए आज का दिन किसके लिए रहेगा खास?

सहकारिता उत्सव में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह

ऑपरेशन सिंदूर से आतंक पर करारा वार

अमित शाह ने कहा कि उरी, पुलवामा और हाल ही में पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने निर्णायक कार्रवाई की है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर यह साबित किया गया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को संदेश दिया है— भारत की सीमा, सेना और नागरिकों से टकराना महंगा पड़ता है।”

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को सरस उत्पादों और श्वते क्रांति में दुग्ध संघों की भूमिका की जानकारी देते हुए RCDF प्रबंधक और प्रशासक श्रुति भारद्वाज, सीएम भजनलाल शर्मा और विभागीय सचिव समित शर्मा

गांव, गरीब और किसानों की बात की अमित शाह ने

शाह ने कहा कि हर गांव, गरीब और किसान तक सहकारिता को पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की है। आने वाले सौ साल अब सहकारिता के हैं। उन्होंने कहा कि आज 98 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता की सक्रिय भूमिका है। देश के गेहूं और धान की 20 प्रतिशत खरीद में सहकारिता का योगदान है। 35 प्रतिशत उर्वरक और 30 प्रतिशत चीनी का उत्पादन तथा 20 प्रतिशत उचित मूल्य की दुकानों का संचालन सहकारिता के माध्यम से होता है।

read also:अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चौंकाने वाला खुलासा: कैप्टन ने खुद रोकी फ्यूल सप्लाई…!

Rajasthan becomes leading state in cooperatives, Amit Shah praised the cooperatives of the state in the cooperative and employment festival in Dadiya...!

राजस्थान ने सहकारिता में नवाचारों को किया अंगीकार

शाह ने कहा कि देश में 8 लाख 50 हजार कॉपरेटिव्स से 31 करोड़ लोग जुड़े हैं। हमने पिछले 4 वर्षों में 61 नवाचार कर सहकारिता को मजबूत किया है। वहीं, 2 लाख नई प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) का काम शुरू किया गया है, जिसमें से 40 हजार बना ली गई हैं। शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान सहकारिता में नवाचारों को अंगीकार करते हुए बेहतरीन काम कर रहा है तथा देश के टॉप 5 राज्यों में शामिल हो चुका है।

सहकारिता कार्यक्रम में 1400 गोपालकों को 12 करोड़ का लोन बांटा

अमित शाह ने 500 मीट्रिक टन के 24 अनाज गोदाम और 64 मिलेट्स केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 गोपालकों को 12 करोड़ के लोन वितरित किए गए।

read also:RITU IVF बनीं उत्तर भारत की पहली IVF लैब, IMT Matcher डिवाइस स्थापित…

राजस्थान में ऊंटों को लेकर बड़ा अभियान

अमित शाह ने कहा ऊंटों का अस्तित्व को बचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कोऑपरेटिव का उपयोग कर ऊंटाें का नस्ल संरक्षण और ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों पर रिसर्च शुरू किया गया है। इससे आने वाले दिनों में ऊंटों पर कोई खतरा नहीं आएगा।

सहकारिता में राजस्थान टॉप 5 में, जल्द आएगा नया को-ऑपरेटिव कोड

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में 976 नई एम-पैक्स का गठन किया है और शेष ग्राम पंचायतों में भी समितियां गठित की जाएंगी। साथ ही नए को-ऑपरेटिव कोड को लाने पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। वर्तमान में 41 हजार से अधिक सहकारी समितियों से 1.10 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं।

read also:भारत की ताकत और बढ़ी, पृथ्वी-II और अग्नि-I बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण

महिला, किसान और युवा बनेंगे आत्मनिर्भर

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 75,000 से अधिक युवाओं को सरकारी पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है और 2 लाख से अधिक भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है। किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 9,000 रुपये कर दिया गया है और जल्द इसे 12,000 रुपये किया जाएगा। महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए भी सरकार संवेदनशीलता से कार्य कर रही है।

read also:देश के सबसे साफ शहरों में जयपुर टॉप-20 में पहुंचा: स्वच्छ सर्वेक्षण में ग्रेटर को 16वीं, हेरिटेज को 20वीं रैंक;​​​​​​​ डूंगरपुर सुपर लीग शहर में शामिल

उपलब्धियां और लोकार्पण

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शाह ने 24 गोदामों, 64 मिलेट्स आउटलेट्स और श्वेत क्रांति 2.0 के तहत PDCs ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का वर्चुअल लोकार्पण किया। साथ ही, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12 करोड़ रुपये का ऋण वितरण और 2346 माइक्रो एटीएम भी सौंपे गए।

प्रकाशन और प्रदर्शनी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े की उपलब्धियों पर आधारित “लक्ष्य-पथ-प्रण-अंत्योदय” पुस्तक का विमोचन भी किया गया। साथ ही, 100 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और सहकारिता की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया।

read also:RPSC की महिला क्लर्क आयोग ऑफिस से गिरफ्तार: ब्लूटूथ से नकल कर पाई थी नौकरी; मास्टरमाइंड कालेर को दी थी मोटी रकम

उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, और अन्य मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

खबर में अपडेट जारी है…

————— 

Dadia Employment Festival, Sahkarita Utsav Rajasthan, Amit Shah Rajasthan Visit, Bhajanlal Sharma speech, Rajasthan Employment News, Cooperative Code Rajasthan, Operation Sindoor, Youth Job Distribution, Rural Development Schemes, Rajasthan Sahkarita Innovation, #SahkarRajasthan, #AmitShah, #DadiaEvent2025, #EmploymentFestival, #BhajanlalSharma, #RajasthanDevelopment, #OperationSindoor, #RuralIndia, #CooperativeCode, #YuvaRozgar,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com