मंत्री के ही घर चोरी तो जनता सुरक्षित कैसे? उद्योग मंत्री के घर चोरी से पुलिस पर उठने लगे सवाल

मंत्री के ही घर चोरी तो जनता सुरक्षित कैसे? उद्योग मंत्री के घर चोरी से पुलिस पर उठने लगे सवाल

उद्योग मंत्री के घर चोरी से पुलिस पर उठने लगे सवाल

मंत्री के मकान से LED सहित कई चीजें चोरी

दौसा। मंत्री के आवास पर चोरी से एक बात फिर से तय हो गई है कि प्रदेश में चोरों के हौसले काफी बुलंद है। आईएएस, आईपीएस, आरएएस, पुलिस और न्यायाधीशों के घरों पर चोरी के बाद अब प्रदेश के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा के लालसोट स्थित आवास पर चोरों ने हाथ साफ किया। इससे ये बात तो साफ हो गई है कि चोरों के मन में पुलिस का डर खत्म हो गया है। शायद यही कारण है कि प्रदेश में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

पुलिस के आलाधिकारी भी चोरी के बाद मंत्री के जगदंबा कॉलोनी लालसोट स्थित आवास पर खुद मौका मुआयना करने पहुंचे, हो सकता जल्द चोर पकड़ा भी जाए और सामान भी बरामद हो जाए लेकिन कहीं न कहीं तो पुलिस की कमजोरी चोरों ने साबित कर दी है। हालांकि मंत्री के सूने पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ करते हुए दो एलईडी टीवी सहित छोटे मोटे सामान की चोरी को अंजाम दिया।

एसपी ने की स्थानीय लोगों से अपील

एसपी अनिल बेनीवाल ने स्थानीय लोगों से जन सहयोग मांगते हुए कहा कि आप अपनी-अपनी कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए, जिससे अपराधी कैमरे की नजर से नहीं बच पाएंगे और उन्हें पकड़ने में पुलिस को भी सहूलियत होगी। एसपी अनिल बेनीवाल ने कहा कोई यह ना समझे कि मंत्री के घर में चोरी हुई है तो एसपी पहुंचे हैं, हमारे लिए सब बराबर हैं और अपराध को रोकना हमारी ड्यूटी है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com