
“ED-CBI का दुरुपयोग देख रही है जनता”
-भाजपा पर जमकर बरसे प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा,
-बोले- केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई भाजपा,
-संजय सिंह को शराब घोटाले में फंसाने का प्रयास हुआ विफल, संजय सिंह की ललकार से ED को मांगनी पड़ी माफ़ी
-कोर्ट ने भी माना सबसे ईमानदारी पार्टी है आप- मिश्रा
जयपुर। आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा पर सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में हुए तथाकथित शराब घोटाले को लेकर ईडी और सीबीआई लगातार आप नेताओं पर को टारगेट करने की कोशिश कर रही है लेकिन दिल्ली की @राउज एवेन्यू कोर्ट ने @शराब घोटाले पर एक आदेश में माना कोई घोटाला नहीं हुआ। आप पार्टी के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि करीब एक साल से केंद्र की बीजेपी सरकार @AamAadmiParty (आम आदमी पार्टी) को टारगेट कर रही है। उन्होंने कहा कि दो मुख्य आरोप लगाए गए थे, जिनमें से पहला आरोप 100 करोड़ के #शराब घोटाले का है, दीपक मिश्रा ने ये मुद्दा सबसे पहले बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाया था, औऱ देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई मुद्दा @प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा और उसकी जांच ED और CBI कर रही है। इसलिए आज पूरा देश देख रहा कि ईडी औऱ सीबीआई का दुरुपयोग बीजेपी कैसे कर रही है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि 100 करोड़ का घोटाला बताकर जांच शुरू हुई थी, औऱ जब ईडी ने चार्जशीट दाखिल की तो वो 100 करोड़ का घोटाला 30 करोड़ में बदल गया। मिश्रा ने कहा कि फिर आरोप लगा कि 30 करोड़ के रुपए का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया, CBI और ED ने पिछले आठ महीनों में गोवा के हमारे सारे वेंडर्स पर रेड मारकर उन्हें गिरफ़्तार किया। फिर भी CBI और ED की जाँच में माना कि गोवा चुनाव में पार्टी ने सिर्फ़ 19 लाख रुपये कैश खर्च किए, बाक़ी पेमेंट चेक से हुआ। दीपक मिश्रा ने कहा कि क्या इतनी ईमानदार पार्टी दुनिया में मिलेगी जो एक राज्य के चुनाव में सिर्फ़ 19 लाख रुपये कैश खर्च करती है? तो अब CBI और ED ने भी सर्टिफिकेट दे दिया कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे ईमानदार पार्टी है।
दीपक मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया को षडयंत्र में फँसाया गया , इसलिए बेल नहीं दी जा रही है। इतना ही नहीं ईडी ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम लिख दिया, तो राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln (संजय सिंह) ने ईडी को ललकारा कि आपने मेरा नाम कैसे लिखा। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी व्यक्ति ने ईडी को मजबूर कर दिया हो और उन्हें माफ़ी माँगनी पड़ी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आप को फंसाने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है । क्योंकि @बीजेपी जानती है कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल लगातार आगे बढ़ रहे हैं उससे पीएम मोदी को ये डर है कि कहीं केजरीवाल आने वाले चुनाव में @प्रधानमंत्री पद के दावेदार न बन जाएं।
आप की प्रदेश सचिव @meenakshi_sethi (मीनाक्षी सेठी) जैदी ने कहा कि कहावत है कि एक झूठ को इतना बोलो कि वो सच लगने लगे, बस इसी पैटर्न पर बीजेपी काम कर रही है। मीनाक्षी सेठी ने कहा कि बीजेपी इसीलिए बार-बार कथित शराब घोटाले को बोलकर जनता को गुमराह करके आम आदमी पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि @msisodia मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने 14 मोबाइलों को नष्ट कर दिया, जबकि उनमें से कई मोबाइल फोन ईडी औऱ @CBItweets के पास हैं । इसलिए जनता आज बीजेपी के षडयंत्र को समझ रही है, और इन षडयंत्रों का जवाब जनता बीजेपी को जरूर देगी। मीनाक्षी ने कहा कि इस मामले में गवाहों को मार पीटकर और मानसिक तौर पर उत्पीड़न करके ग़लत बयान पर साइन करवाये जा रहे हैं। कम से कम पाँच लोगों ने बयान के कुछ दिन बाद ही ये कहकर बयान वापिस लेने के लिये कोर्ट में अर्ज़ी दी कि उनसे टार्चर करके बयान लिए गए। इनमें से एक व्यक्ति को तो इतना मारा गया कि उसके कान का पर्दा फट गया। उसने @dir_ed अधिकारियों के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट में शिकायत भी की है। इस से साफ़ ज़ाहिर है कि इनका मक़सद जाँच करना नहीं बल्कि किसी भी तरह से आम आदमी पड़ती के नेताओं को फँसाना है।
मीनाक्षी ने #मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि असल में शराब घोटाले नाम की कोई चीज़ दिल्ली में हुई ही नहीं। ये सारी कहानी मोदी के निर्देश पर @PMOIndia में लिखी गयी। आज पूरे देश कि जनता @ArvindKejriwal को एक कट्टर ईमानदार नेता के रूप में देखती है। जिस तरह से आये दिन मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, उस से मोदी की छवि दिन ब दिन धूमिल हो रही है। मोदी ने ये सारे शराब घोटाले की कहानी केजरीवाल की छवि को नुक़सान पहुँचाने के लिए किया। पूरी कहानी लिखने के बाद मोदी ने इसे CBI और #ED को दे दिया कि अब इस कहानी को साबित करने के लिए झूठे सबूत बनाओ। CBI/ED ने बहुत मेहनत की लेकिन झूठ तो आख़िर झूठ होता है।