
दो दिवसीय जापान दौरे पर टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी के स्वागत में उमड़ा भारतीय जनसमुदाय
मोदी-मोदी के नारों से किया प्रधानमंत्री का स्वागत
विजय श्रीवास्तव,

जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह 4बजे जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे। पीएम को भारतीय समुदाय के लोगों ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया। “देखो-देखो कौन आया, भारत मां का शेर आया” और “हर-हर मोदी” के नारे लगाकर लोगों मोदी का इस्तकबाल किया। बच्चों में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर काफी क्रेज नजर आया, बच्चों ने पीएम मोदी को हाथ से बनाई हुई पेंटिंग गिफ्ट की, जिसमें प्रधानमंत्री का फोटो बच्चों द्वारा बनाया और पेंट किया हुआ था। पीएम मोदी ने बच्चों की पेंटिंग्स पर किए खुद के हस्ताक्षर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय समुदाय का दिल से आभार प्रकट कर उन्हें इस भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया।
在日インド人コミュニティは、さまざまな分野で革新的な貢献を続けると同時に、インド人としてのルーツを保ち続けてきました。在日インド人の皆様の温かな歓迎に感謝します。 pic.twitter.com/zCJHWzjHcV
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2022
पीएम की जापान यात्रा का एजेंडा
23 और 24 मई को दो दिन प्रधानमंत्री मोदी जापान में विभिन्न आयोजनों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी 24मई को क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी का जापान दौरा कई मायनों में माना अहम माना जा रहा है।
पीएम ने ट्वीट कर दी यात्रा की पूरी जानकारी
पीएम ने अपने ट्वीट में जिक्र करते हुए इस बात की जानकारी दी और लिखा कि “मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान जा रहा हूं। मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से होने वाली बातचीत को लेकर काफी उत्सुक हूं, मैं क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लूंगा। इस दौरान हिंद प्रशांत के क्षेत्र के विकास और आसपी संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे”।
I look forward to meeting @POTUS @JoeBiden, PM @kishida230 and newly elected Australian PM @AlboMP. Our interactions will give us the opportunity to discuss bilateral relations between our respective nations and ways to further deepen developmental cooperation.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2022
पीएम मोदी की इन नेताओं से होगी वार्ता
प्रधानमंत्री मोदी जापान के पीएम, क्वाड नेताओं से मिलेंगे साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एक द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। वहीं आस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ भी वार्ता कर सकते हैं।