
प्रधानमंत्री मोदी की मां “हीराबा का निधन
पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबा
हीराबा के निधन पर देशभर में शोक की लहर
राष्ट्रपति सहित सभी राजनेताओं ने जताया शोक
विजय श्रीवास्तव,
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का आज सुबह निधन हो गया। 28 दिसम्बर को हीराबा को तबीयत खराब होने के कारण अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में कराया गया था भर्ती। 29 दिसम्बर को तबीयत में सुधार होने की मिल रही थीं खबरें। लेकिन आज सुबह अचानक हीराबा की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
फोटो साभार ANI
मां के निधन पर पीएम @narendramodi विशेष विमान से गुजरात पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे अपने भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे जहां पीएम की मां हीराबा की पार्थिव रखी गई थी। यहां से नंगे पांव पीएम मोदी ने अपनी मां को दिया कंधा। और फिर शव वाहन में भी अपनी मां की पार्थिव देह के साथ बैठकर कर मुक्तिधाम पहुंचे, वहां पीएम मोदी और भाई सोमाभाई ने अपनी मां को मुखाग्नि दी।
इस मौके पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल सीएम के साथ खड़े नजर आए। उन्होंने पीएम के परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संदेश जारी कर कहा मेरी मां को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि सभी लोग अपने कार्यों को यथावत रखे, तय समय के अनुसार अपने काम करें।