प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को मिलेंगे मुख्यमंत्रियों से

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को मिलेंगे मुख्यमंत्रियों से

कोरोना महामारी को लेकर राज्यों की स्थिति जानेंगे पीएम मोदी

 शाम 4बजे वीसी के जरिए पीएम करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात

 

ब्यूरो रिपोर्ट,

दिल्ली। देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सभी राज्यों में सरकारें अपने-अपने स्तर पर महामारी से लड़ने के प्रयास कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार 13 जनवरी को सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना महामारी को लेकर वीसी के जरिए रूबरू होंगे। जानकार सूत्रों के हवाले से आ रही सूचना के अनुसार दिल्ली संसद भवन के करीब 399 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं जिसके चलते आगामी बजट सत्र में परेशानियां हो सकती हैं। दिल्ली में तमाम पाबंदियों के बाद भी पिछले 24 घंटे में 19166 नए कोरोना केसेज सामने आए हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज दोपहर 12 बजे प्रेसवार्ता करेंगे।

देश में भयावह होता कोरोना

पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24घंटों की बात करें तो देशभर में 1,68,063 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। वहीं कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण बहुत ही तेजी से बढ़ी रहा है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में कोरोना के संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार तेज हो रही है। यहां प्रतिदिन औसत 10,000 से अधिक कोरोना के नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 33,470, पश्चिम बंगाल में 19,286, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,698 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।

14जनवरी को हरिद्वार में स्नान पर रोक

उत्तराखंड में भी इन दिनों कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने हरिद्वार में 14 जनवरी मकर संक्राति पर्व पर होने वाले श्रद्धालुओं के गंगा स्नान पर पाबंदी लगा दी है। इस दौरान हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जिला प्रशासन ने सार्वजनिक सूचना जारी कर श्रद्धालुओं से अपील की है कि 14जनवरी को गंगा स्नान के लिए हरिद्वार न जाएं।

इस दौरान एक अच्छी खबर ये भी है कि कोरोना के प्रति लोगों के जागरुक होने का दायरा बढ़ रहा है। प्रिकॉशन खुराक के लिए 10जनवरी से सरकारों ने अपने राज्यों में व्यवस्था की है जिसके तहत जानकारी के अनुसार पहले दिन करीब 10लाख 50हजार लोगों ने कोरोना की बूस्टर यानि प्रिकॉशन डोज लगवाई है।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com