6 पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक,48 अफसरों-कर्मचारियों को पुलिस पदक

6 पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक,48 अफसरों-कर्मचारियों को पुलिस पदक

वहीं 48 पुलिस अधिकारी कर्मचारी होंगे पुलिस पदक से सम्मानित

जयपुर। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले 6 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर 48 पुलिस अधिकारी कर्मचारी पुलिस पदक से सम्मानित होंगे। 

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस अफसर

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस अफसर

 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता दिवस-2019 और गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस-2020 के अवसर पर राष्ट्रपति  और पुलिस पदक के लिए जिन पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के नाम की घोषणा की गई थी, उन सभी को इस बार  सम्मानित किया जा रहा है।

पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस अफसर-कर्मचारी

पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस अफसर-कर्मचारी

राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सौरभ श्रीवास्तव, गोविन्द गुप्ता सुनील दत्तहेमन्त प्रियदर्शी महानिरीक्षक पुलिस संजय कुमार श्रोत्रिय और सेवानिवृत्त हैड कांस्टेबल बनवारी लाल को सम्मानित किया जाएगा।पुलिस पदक से महानिरीक्षक पुलिस प्रफुल्ल कुमार लक्ष्मण गौड़, पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा, शान्तनु कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करण शर्मा सेवानिवृत नाथू सिंह, पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार भगत, नरेन्द्र कुमार पूनिया, राजेश कुमार जांगिड, शकील अहमद खान, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार मेवानी, रक्षित कोठारी सेवानिवृत्त भगवान सहाय, कम्पनी कमाण्डर रूप सिंह, प्लाटून कमाण्डर राजेन्द्र सिंह, हरि सिंह, यासीन खाँ सेवानिवृत गोविन्द सिंह, उप निरीक्षक गुमान सिंह, रजवन्त सिंह, धर्म सिंह, राम अवतार,प्रदीप कुमार, हर राम मीणा, सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल शर्मा, कन्हैया लाल, प्रताप सिंह, पूरदान देवल, बगड़ू राम, राम लाल, अजय कुमार, रतन सिंह, पुनित कुमार सेवानिवृत बनवारी लाल, हैड कांस्टेबल उगम सिंह, श्रवण कुमार,साजिद अहमद, राजेश कुमार, कुम्भा राम, ओमप्रकाश, श्रीमती मेर्सी सिन्ड्रेला सेवानिवृत नाथू राम शम्भू सिंह मीणा, कांस्टेबल धन्ना लाल, सुगन चन्द, नाथू लाल, गोपी किशन भवानी सिंह को सम्मानित किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com