
मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित से पूछताछ की तैयारी, रोहित फरार !
मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित से पूछताछ की तैयारी, रोहित फरार !
जानकार सूत्रों ने किया खुलासा
रोहित जोशी से पूछताछ के लिए दिल्ली से जयपुर पहुंची दिल्ली पुलिस
जोशी के दो आवासों पर पुलिस द्वारा तलाशी की भी मिल रही सूचना
लेकिन फिलहाल रोहित जोशी को ढूंढने में नाकामयाब रही दिल्ली पुलिस
गौरतलब है कि 23वर्षीय युवती ने मंत्री पुत्र रोहित पर लगाया है दुष्कर्म का आरोप
युवती ने दिल्ली में एफआईआर भी दर्ज कराई है रोहित के खिलाफ
अब दिल्ली पुलिस ही करेगी रोहित जोशी से पूछताछ
दिल्ली उत्तर के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया
रोहित के परिजनों को करना चाहिए जांच में सहयोग
छिपने और भागने से कुछ नहीं होगा
सूत्रों के अनुसार रोहित के पिता महेश जोशी कर रहे अग्रिम जमानत का प्रयास
हालांकि फिलहाल उन्हें जमानत मिलने की नहीं कोई सूचना