#पंजाब की सियासत एक बार फिर गर्माई, #केजरीवाल के खिलाफ #जांच की मांग

#पंजाब की सियासत एक बार फिर गर्माई, #केजरीवाल के खिलाफ #जांच की मांग

#पंजाब की सियासत एक बार फिर गर्माई

#अरविंद केजरीवाल के खिलाफ #जांच की मांग

#पंजाब के मुख्यमंत्री #चरणजीत सिंह चन्नी ने की जांच की मांग

चन्नी ने आप पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल के लिए कहा

“चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल कर रहे #अलगाववादियों का समर्थन”

“मैं पंजाब का सीएम होने के नाते करता हूं प्रधानमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग”

“आप पार्टी के पूर्व नेता #कुमार विश्वास के #वीडियो की जांच की मांग”

चन्नी ने ट्वीट कर कहा “अलगाववाद से लड़ते हुए पंजाब ने चुकाई है बड़ी कीमत”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #अबोहर रैली में किया था जिक्र

बिना नाम लिए कुमार विश्वास के केजरीवाल पर आरोप को बताया था खतरनाक

पीएम ने कहा “इसने केजरीवाल के चरित्र को सिद्ध कर दिया है”

इधर केजरीवाल ने भी आज एक वीडियो जारी कर दी सफाई

कहा “एक दिन एक #कवि ने एक कविता सुनाते हुए कहा था”

“कि केजरीवाल ने मुझे सात साल पहले कहा था कि #देश के दो टुकड़े करेंगे”

“एक टुकड़े का #पीएम तू बन जाना और एक टुकड़े का पीएम मैं बन जाउंगा”

“उसके बाद राहुल गांधी ने ये बात कही और पीएम ने राहुल की स्पीच देखी”

“तब जाकर प्रधानमंत्री को समझ आया कि देश में इतना बड़ा #आतंकी पनप रहा है”

“केजरीवाल ने ये भी कहा कि मैं दुनिया का पहला #स्वीट आतंकवादी होउंगा”

“जो दुनिया के लिए अस्पताल बनवाता है,लोगों के लिए स्कूल बनवाता है”

“बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजता है, गरीबों के लिए बिजली पानी की व्यवस्था करता है”

“मैं समझता हूं कि दुनिया आज तक ऐसा कोई आंतकवादी नहीं है जो लोगों के लिए ये सब काम करता है”

केजरीवाल ने कुमार विश्वास का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा

“शुक्र हो उस कवि का जिसने इतना बड़ा #आतंकवादी पकड़ लिया”

“नहीं तो पहले कांग्रेस की सरकार रही फिर मोदी जी की सरकार है किसी को आंतकवादी पकड़ में नहीं आया”

#केंद्रीय गृह मंत्री #अमित शाह ने चन्नी के #पत्र का जवाब देते हुए कहा

“आप पार्टी और #प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के बीच कथित संबंधों की कराएंगे जांच”

फोटो साभार सोशल मीडिया

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com