
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शायराना अंदाज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शायराना अंदाज
कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब के शिलान्यास समारोह का था मौका
विपक्ष पर सीएम गहलोत ने शायराना अंदाज में ली चुटकी
सीएम गहलोत ने मंगलवार को रखी कॉन्स्टीट्यूशनल क्बल की नींव
दिल्ली की तर्ज पर बनेगा प्रदेश में भी कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब
सीएम गहलोत ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए पढ़ा एक शेर
कहा दुश्मनी करो तो जमकर करो
लेकिन उसमें गुंजाइश रहे कि जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न होना पड़े
सीएम ने क्लब को लेकर भी अपने विचार रखते हुए कहा कि
अक्सर हम विधानसभा या अन्य मौकों पर विचारधाराओं से सहमत नहीं होते
लेकिन इस क्लब में अच्छे माहौल में सब एक दूसरे से गपशप करते नजर आएंगे
इस क्लब को बनाने का बस यही उद्देश्य है कि सब मिलकर रहें
इस मौके पर मंत्री शांति धारीवाल ने भी विपक्ष को लेकर ली चुटकी
कहा- ये वही हाउसिंग बोर्ड जिसे पिछली सरकार करने जा रही थी बंद
लेकिन आज उसी के जरिए प्रदेश में कितने विकास कार्य हो रहे हैं
इस मौके पर मंच पर मौजूद आईएएस पवन अरोड़ा को सीएम ने बोल दिया अपना साथी
ये सुनकर पवन अरोड़ा ने हाथ जोड़कर किया सीएम का अभिवादन
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने बोले अब साथी बोल दिया है तो आना ही पड़ेगा राजनीति में
सीएम के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चल निकली चर्चा
जल्द ही IAS पवन अरोड़ा के राजनीतिक गलियारों में नजर आने की चर्चा