
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन आज
पीएम मोदी ने गांधीनगर में मां के आवास पहुंचकर लिया आशीर्वाद
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अपनी मां के गांधीनगर स्थित आवास पहुंचे। मोदी ने अपनी मां के जन्मदिवस पर उन्हें एक शॉल भेंट की और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। मोदी ने अपने मां के पैरों के पास बैठकर उनका सुख-दुख भी बांटा। आपको बता दें कि हीराबेन के 100वें वर्ष में प्रवेश करने के मौके पर उनके घर में उनकी लंबी आयु और स्वास्थ्य के लिए एक विशेष पूजा का भी आयोजन रखा गया है। पूजा के बाद मोदी के भाई ने सभी लोगों का मुंह मीठा
कराया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपनी मां के पैरों को कांसे की थाली में रखकर धोया फिर एक सॉफ्ट टॉवल से पौंछकर उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की ईश्वर से कामना करते हुए अपनी मां का आशीष लिया। हीराबेन ने भी मोदी को दोनों हाथों से ढेर सारा दुलार किया।
यह भी पढ़ें :प्रदेश के इन RAS और RSS सेलिब्रिटी का जन्मदिन आज
कहा जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी की पावागढ़ की काली मां में बड़ी आस्था है इसलिए आज अपनी मां हीराबेन के जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी परिवार सहित इस मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे साथ ही मंदिर के शिखर पर ध्वाजारोहण भी करेंगे। पावागढ़ मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां काली मां के केवल आंखों के ही दर्शन होते हैं, यहां पहले रोप-वे फिर करीब 250 सीढ़ियां पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है।
