
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने 152वीं जयंती पर दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, कहा – बापू के आदर्श देंगे कर्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका जीवन और उनके विचार हर पीढ़ी को अपने कर्तव्यों के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करके भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक राज घाट और विजय घाट का भी दौरा किया।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 117वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा – मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन हमेशा सभी नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। इसके साथ ही राज घाट पर एक अंतरधार्मिक प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जहां महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत गाए गए।