PM मोदी ने दिया राजस्थान को 5500 करोड़ का तोहफा

PM मोदी ने दिया राजस्थान को 5500 करोड़ का तोहफा

मोदी बोले- राज्यों के विकास से होगा देश का विकास

 

राजसमंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे, #प्रधानमंत्री मोदी का #उदयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस्तकबाल किया। पीएम मोदी #नाथद्वारा पहुंच श्रीनाथ जी के दर्शन किए। पीएम ने #राजस्थान में करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का #शिलान्यास और #लोकार्पण कर प्रदेश को #सौगात दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने प्रदेश के निवासियों को बधाई देते हुए एक जनसभा में कहा कि ये नई #परियोजनाएं प्रदेश को आगे ले जाएंगी। राजस्थान का जितना विकास होगा, उतना ही देश के विकास को गति मिलेगी।

PM मोदी बोले भगवान @श्रीनाथजी के मुझे एक बार फिर दर्शन हुए और वीरों की धरती @मेवाड़ पर मुझे फिर आने का मौका मिला ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। #श्रीनाथ जी से मैंने विकसित भारत का आशीर्वाद मांगा है। केंद्र की सरकार प्रदेशों के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है।

निवेश और विकास की गति जबरदस्त

प्रधानमंत्री @narendramodi ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार के बजट में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर 10 लाख करोड़ खर्च करने की योजना बनाई है। उसी कड़ी में राजस्थानवासियों के लिए ये प्रयास हैं। देशभर में विकास के लिए जैसा पहले कभी नहीं हुआ ऐसा जबरदस्त गति से निवेश और विकास का कार्य चल रहा है। विकास किसी भी राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाता है तो वहीं समाज में सुविधाएं बढ़ाकर समाज को जोड़ने का कार्य करता है।

अभिनंदन से गद्गद् मोदी   

नाथद्वारा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी का फूलों की बारिश कर शानदार अभिनंदन किया, जिससे प्रधानमंत्री मोदी गद्गद् हो गए। प्रधानमंत्री मोदी पर नाथद्वारा में लोगों ने पुष्पवर्षा कर और जयकारों से स्वागत सत्कार किया। पीएम मोदी ने यहां #5500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया इनमें से कुछ खास परियोजनाएं निम्न हैं:

  • उदयपुर और राजसमंद में दो लेन में विकास और सड़क निर्माण परियोजनाएं सहित उदयपुर रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास।
  • नाथद्वारा में नई रेल लाइन की रखी आधारशिला।
  • तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया लोकार्पण।
  • एक सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, नर्सिंग कॉलेज के विस्तार और शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण के विकास की भी रखी आधारशिला।

 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए @INCIndia देश के विकास में भागीदारी नहीं निभाने के लिए जमकर कोसा। PM ने कहा कि नकारात्मकता लिए हुए लोगों में दूरदृष्टि नहीं होती और न ही वे लोग राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर देख पाते हैं। यही कारण रहा है कि #इंफ्रास्ट्रक्चर न बनने के लिए राजस्थान का काफी नुकसान हुआ है। लोगों को आने-जाने में यातायात के साधनों के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, ये आपसे बेहतर और कौन समझ सकता है? इन सबके कारण किसानों, व्यापारियों, कारोबार में काफी दिक्कतें आईं होंगी। लेकिन 2014 के बाद से जिस गति से देश का विकास हो रहा है यहां निर्माणकार्य हो रहे हैं उससे जनता जनार्दन का जीवन और सुखी हो जाएगा। हमारी सरकार सेवा भाव को ही भक्तिभाव मानकर दिन-रात काम कर रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com