
पीएम मोदी-सीएम गहलोत बने एक दूसरे के पूरक !
मुक्त कंठ से दोनों ने की एक-दूसरे की प्रशंसा
अशोक जी सबसे सीनियर तब भी थे और आज भी सबसे सीनियर सीएम हैं
राजनीति में दोनों पूरब-पश्चिम, लेकिन मंच से दिया लोगों को एकता का संदेश
विजय श्रीवास्तव,
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की और सीएम गहलोत ने पीएम मोदी की मुक्त कंठ से तारीफ की। पीएम ने पुराने संस्मरण याद करते हुए कहा जब हम दोनों मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब भी अशोकजी हमारी जमात में सबसे सीनियर थे और आज भी मुख्यमंत्रियों में सबसे सीनियर हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को मानगढ़ धाम में हुए आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी की भी प्रशंसा की। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नहीं छोड़ी कोई कोर-कसर और गहलोत ने भी पीएम मोदी के लिए कहा कि दुनिया में आज जहां भी हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी जाते हैं वहां उन्हें बहुत सम्मान मिलता है। नरेंद्र मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो गांधी का देश है, जिसके लोकतंत्र की जड़ें मजबूत और गहरी हैं।
मौका था राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से शहीद आदिवासियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित कई केंद्रीय मंत्री भाजपा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने आदिवासियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आदिवासी समाज भारत के चरित्र को सहेजने वाला है और हम इनके योगदानों के कर्जदार हैं। पीएम ने आज मानगढ़ पहुंच शहीद आदिवासियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पीएम मोदी ने इस दौरान शहीद स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक तो घोषित नहीं किया लेकिन राजस्थान,गुजरात,एमपी और महाराष्ट्र को इसके विकास के लिए संयुक्त रूपरेखा तैयार करने की बात कही।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर माना जा रहा मानगढ़ में मंगलवार को हुआ आयोजन। दरअसल एमपी, राजस्थान और गुजरात में आदिवासियों की करीब 200 विधानसभा और 50 लोकसभा सीटों के लिए ये पूरी जद्दोजहद चल रही है। सूत्रों की मानें तो ये सारा खेला और गाजे-बाजे चुनावों के मद्देनजर जारी है राजनीतिक दलों का खेला। आयोजन के दौरान सीएम गहलोत ने मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक बनाने के लिए पीएम मोदी से किया आग्रह।
