जयपुर में विस्फोटों की साजिश नाकाम !
संदिग्ध आतंकियों से पुलिस को मिला 10किलो #RDX
भारी मात्रा में #विस्फोटक मिलने से पुलिस और #एटीएस के हुए होश फाख्ता
सूचना मिलते ही #चित्तौड़ से लेकर जयपुर तक फैली सनसनी
तो क्या जयपुर को दहलाने की साजिश थी आतंकी संगठन की?

चित्तौड़ से गिरफ्तार आतंकी
चित्तौड़गढ़ में 12किलो विस्फोटक के साथ 3 संदिग्धों की हुई थी कल गिरफ्तारी
अब एटीएस की टीम जुटी आरोपियों के तार से तार जोड़ने में
रतलाम से जयपुर की तरफ आ रहे संदिग्धों की लग्जरी कार को रोका था पुलिस ने
कार चैक करने पर बम बनाने की सामग्री सहित #टाइमर बरामद
तीनों आतंकी जुबेर, अल्तमश और सूफा बताए जा रहे मध्यप्रदेश के निवासी
जानकार सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर
बुधवार को चित्तौड़ से गिरफ्तार तीनों आतंकी अलसिफा संगठन के हैं #स्लीपर सेल
जयपुर में विस्फोटक पहुंचाने के लिए आतंकी निकले थे रतलाम से
जयपुर में बम छिपाकर अपने सरगनाओं को देनी थी लोकेशन की जानकारी
निम्बाहेड़ा में बम बनाकर ले जाने थे जयपुर, वहां करने थे सीरियल धमाके
लेकिन बीच में ही धरे गए तीनों आतंकवादी
उदयपुर में तीनों आतंकियों को किया गया कोर्ट में पेश
कोर्ट ने तीनों को भेजा 8 दिन की न्यायिक हिरासत में
एटीएस की टीम आतंकियों को कड़ी सुरक्षा में लेकर आ रही जयपुर
पुलिस ने टोंक और चित्तौड़गढ़ से पांच अन्य आरोपियों को भी किया गिरफ्तार