
पायलट फिर बनाये जा सकते प्रदेश अध्यक्ष
पायलट और गहलोत के बीच सुलह का रास्ता
जयपुर, प्रदेश में लम्बे समय से चली आ रही अदावत जल्द खत्म हो सकती है, शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की महत्व पूर्ण बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के स्वास्थ्य कारणों के चलते स्थगित हो गई, मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम पायलट के विवाद और विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में 26 मई को बैठक होनी थी। इस बारे में जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जायेगी।
हालांकि पहले यह भी कहा जा रहा था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की व्यस्तता के चलते यह दिल्ली में होने वाली यह बैठक स्थगित हुई है। लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका के शिमला से दिल्ली पहुंचने इस बात पर विराम लग गया है। यह भी बताया जा रहा है कि राहुल और पायलट में प्रियंका की मध्यस्था में बातचीत हुई है इस बैठक के बाद सचिन पायलट को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है।
सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट ने भी फिर से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए भी उच्च स्तरीय जाँच कमेटी का गठन किया जायेगा
फिलहाल सीएम गहलोत 27 मई को दिल्ली में बनने वाले राजस्थान हाउस के नए भवन की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में शामिल होंगे।