संस्कार से पार्टी चलती है… डॉ.सीपी जोशी
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी

संस्कार से पार्टी चलती है… डॉ.सीपी जोशी

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से उदयपुर में खास बातचीत

 

विजय श्रीवास्तव, 

 

उदयपुर। नव संकल्प शिविर के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से सर्किट हाउस में 13 मई को चाय पर चर्चा हुई। मैंने और कुछ मीडिया के साथियों ने डॉ. सीपी जोशी से मुलाकात की। बस यूं ही किसी विषय पर बात करते करते संस्कारों को लेकर चर्चा हुई तो डॉ. जोशी ने बड़े ही सहज भाव से एक बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे आज भी याद जब भैरोसिंहजी मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो भाजपा में संस्कारों की बात होती थी और मुझे ऐसा लगता है कि आज भी भाजपा में संस्कार जीवित हैं। जोशी ने ये भी कहा कि आज राजनीति में संस्कारों की कमी के चलते ही आए दिन समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसके लिए संस्कार और विचारधारा में सुधार की जरूरत है।  

उदयपुर सर्किट हाउस में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ पत्रकार विजय श्रीवास्तव, योगेश शर्मा और गुनेंद्र शर्मा

प्रदेश में राजनीति में चल रहे हालातों पर भी डॉ. सीपी जोशी से चर्चा हुई जिसमें राजनीतिक दलों में व्यक्ति या पार्टी में से क्या ऊपर होना चाहिए विषय पर विधानसभा अध्यक्ष ने एक बड़ी ही अच्छी बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी व्यक्ति के लिए डेडीकेशन कि जगह पार्टी के लिए डेडीकेशन होना चाहिए। जब पार्टी में सोच किसी व्यक्ति विशेष तक रह जाती है तो फिर निजी लाभ का मामला बन जाता है। लेकिन राजनीति में किसी व्यक्ति के निजी हितों से ऊपर उठकर पार्टी हित में काम करना चाहिए, क्योंकि पार्टी ही पहले है व्यक्ति बाद में। पार्टी की व्यक्ति से नहीं बल्कि व्यक्ति की पार्टी से पहचान होती है।

विश्वसनीयता और समझ पर बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि समय बदल रहा है। लोगों के नजरिए बदल रहे हैं, इसी के चलते लोगों में समझ, विश्वसनीयत और क्वालिटी भी कम होती जा रही है। मीडिया को लेकर भी जोशी ने कहा मीडिया में भी संवाददाता और पत्रकार दो पिलर हैं किसको, क्या काम करना है ये भी तय होना चाहिए। ऐसा होने पर क्लाविटी और विश्वसनीयता अपने आप आपको नजर आने लगेगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com