17 जुलाई 2025 का पंचांग और भाग्यांक: जानिए आज का दिन किसके लिए रहेगा खास?

17 जुलाई 2025 का पंचांग और भाग्यांक: जानिए आज का दिन किसके लिए रहेगा खास?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से आपके भाग्यांक के अनुसार कैसा रहेगा दिन?(dusrikhabar.com)

गुरुवार का दिन लेकर आया है सकारात्मक ऊर्जा और नए अवसर

दिनांक – 17 जुलाई 2025
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – सप्तमी रहेगी रात्रि 07:08 तक तत्प्श्चात अष्टमी
नक्षत्र – रेवती रहेगा रात्रि 03:39 तक तत्प्श्चात अश्विनी
योग – अतिगण्ड योग रहेगा प्रातः 09:29 तक तत्प्श्चात सुकर्मा योग
राहुकाल – 13:30 – 15:00
सूर्योदय – 05:34
सूर्यास्त – 19:20
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व –

read also:पूर्व मंत्री सुरेंद्र व्यास का सनसनीखेज दावा, ‘पायलट गहलोत और राहुल व इंदिरा गांधी को लेकर बड़े खुलासे’

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज प्रियजनों से जुड़ी छोटी-छोटी खुशियां बड़े सुख में बदल सकती हैं। जीवन में आज किसी खास की दस्तक होने की संभावना है। आप अपने घर के कुछ सामानों की खरीदारी कर सकते हैं। परिवार में खुशियां बनी रहेगी।

भाग्यांक 2 – आज नौकरी का ऑफर आने पर खुशी तो होगी, लेकिन उसे स्वीकार करने या न करने को लेकर मन उलझन में रहेगा। प्रेम और कार्यक्षेत्र दोनों में संतुलन बनाए रखना आज जरूरी होगा। इस दौरान ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से खटपट हो सकती है।

read also:डमी पार्टीज, फर्जी डोनेशन और CA के रैकेट पर IT की बड़ी कार्रवाई, राजस्थान में 50 करोड़ से अधिक का टैक्स स्कैम…!

भाग्यांक 3 – निवेश से लाभ मिलने पर भौतिक सुख में वृद्धि के योग है। अगर किसी यात्रा पर जाने की योजना बनाई थी, तो आज उसके लिए निकल सकते हैं। यदि कुछ नया शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है। इस दौरान व्यापार में सब सही चलने पर घर-परिवार में प्रेम भरा वातावरण रहेगा।

भाग्यांक 4 – कुछ पुरानी बातों को लेकर तनाव बना रहेगा। लेकिन ध्यान से आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। कोर्ट के मामलों से राहत मिलेगी। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं। यात्रा के योग बन सकते हैं, इसलिए तैयार रहें।

read also:Indigo विमान का एक इंजन फेल, दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

भाग्यांक 5 – आज आपको सेहत का खास ध्यान रखना होगा। आज का दिन कारोबार में मनचाहे परिणाम लेकर भी आया है। आत्मसंयम से प्रतिष्ठा बढ़ेगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी।

भाग्यांक 6 – आज सभी कार्यों में सावधानी बरतनी होगी। बिजनेस में कोई भी नई योजना सावधानीपूर्वक लागू करें। इस दौरान काम की अधिकता तनाव का कारण बनेगी। परिवार वालों को आपकी कोई बात पसंद नहीं आएगी, इसलिए एक लंबी बात घर में हो सकती है। पुरानी नौकरी से परेशान होकर आप नई नौकरी की तालाश करेंगे।

read also:AI के लिए बंदरों जैसे होंगे इंसान: वर्ल्ड AI डे पर जानिए 7 तरीके जिनसे पूरी दुनिया पर राज कर सकता है AI

भाग्यांक 7 – आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। प्रेम जीवन सुखद रहेगा। मानसिक एवं शारीरिक रूप से आप स्वयं को तनाव मुक्त और ऊर्जावान महसूस करेंगे। आज आप अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें। दोस्तों का साथ बना रहेगा।

भाग्यांक 8 – आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। अविवाहित लोगों के लिए किसी खास व्यक्ति की तरफ आकर्षण बढ़ सकता है। आपके काम में स्थिरता और अनुशासन की आवश्यकता है। परिवार में पूजा-पाठ का आयोजन होने से व्यस्त रहेंगे।

भाग्यांक 9 – घर परिवार का आपको सहयोग रहेगा। अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें और लक्ष्य के प्रति प्रयासरत रहें। इस दौरान आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। पारिवारिक माहौल शांत और सौहार्दपूर्ण रहेगा।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:अमित शाह की कल जयपुर में सभा:लंच पर होगी सत्ता-संगठन के काम की चर्चा; सरकारी नौकरी पाने वालों को नियुक्ति पत्र देंगे

——————————————

17 July 2025 Panchang, Today’s Lucky Number, Daily Horoscope, Today’s Shubh Muhurat, Vedic Panchang 2025, Astrological Prediction, Rahukaal, Nakshatra and Yoga, Poonam Gaur Astrology, Thursday’s Panchang, #17JulyPanchang, #Today’s Lucky Number, #DailyHoroscope, #VedicPanchang, #AstrologyAdvice, #LuckyDay, #Horoscope2025, #PoonamGaudAstrology,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com