
पाली डेयरी बनेगी और मजबूत: तीन लाख लीटर क्षमता का अवशीतन सिस्टम होगा विकसित, मंत्री ने रखी आधारशिला…
पाली डेयरी परिसर में 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का शिलान्यास
30वीं वार्षिक आमसभा में हुई उपलब्धियों और चुनौतियों पर चर्चा
डेयरी मंत्री ने की शुद्ध लाभ बढ़ने पर प्रबंधन और संचालक मंडल की सराहना
नवीन सक्सेना,
पाली,dusrikhabar.com। पाली डेयरी ने अपनी 30वीं वार्षिक आमसभा में बड़ा ऐलान किया है। आने वाले वित्तीय वर्ष में यहां तीन लाख लीटर क्षमता का अवशीतन सिस्टम स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने लगातार तीसरे वर्ष शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी के लिए प्रबंधन को बधाई दी और डेयरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 27 सितम्बर, शुक्रवार, 2025…
पाली डेयरी की 30वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन संघ मुख्यालय में किया गया, जिसमें पाली, फालना और जैतारण क्षेत्र के सदस्य अध्यक्ष एवं संचालक मंडल के सदस्य मौजूद रहे। कार्यवाही की शुरुआत संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह बीठिया और प्रबंध संचालक मदन लाल के संबोधन से हुई।
आमसभा के बाद कैबिनेट डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने संबोधन में राज्य सरकार और डेयरी विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पशुपालन अब एक प्रमुख रोजगार का साधन बन चुका है। गुजरात प्रवास का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि एक महिला ने केवल दूध व्यवसाय से प्रतिवर्ष 2 करोड़ रुपये कमाने का उदाहरण प्रस्तुत किया। मंत्री ने कहा कि पाली डेयरी से जुड़ी मातृशक्ति भी ऐसे उदाहरण पेश कर सकती है।

पाली डेयरी बनेगी और मजबूत: तीन लाख लीटर क्षमता का अवशीतन सिस्टम होगा विकसित, मंत्री ने रखी आधारशिला…
read also:एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का IPO 30 सितंबर को…
शुद्ध लाभ में निरंतर बढ़ोतरी
डेयरी मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पाली डेयरी ने 31.45 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। वर्ष 2023-24 में यह लाभ बढ़कर 1 करोड़ 62 लाख 53 हजार रुपये हो गया। वर्ष 2024-25 में तो डेयरी ने 2 करोड़ 61 लाख 60 हजार रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित कर नया मानक स्थापित किया है।
उन्होंने आगामी वर्ष 2025-26 में 8 करोड़ 58 लाख रुपये शुद्ध लाभ अर्जित करने के लक्ष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रबंधन को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि डेयरी की दुग्ध भंडारण क्षमता को तीन लाख लीटर तक बढ़ाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इसके लिए आधुनिक अवशीतन सिस्टम विकसित किया जाएगा।
read also:चीन-पाक सीमा पर तैनात होगा ‘अनंत शस्त्र’, एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के लिए 30 हजार करोड़ का टेंडर
अध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां
पाली डेयरी अध्यक्ष प्रताप सिंह बीठिया ने बताया कि वर्ष 2024-25 में औसत दुग्ध संकलन 1,04,757 लीटर प्रतिदिन तक पहुंचा। सहकारी सदस्यों की संख्या 41,000 से अधिक हो गई, जिनमें से 13,023 महिला सदस्य शामिल हैं और इनके माध्यम से 203 महिला समितियां कार्य कर रही हैं।
उन्होंने डेयरी की 16.41 करोड़ रुपये की जीका परियोजना का उल्लेख किया, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकृत किया है। इस योजना के तहत समिति सुदृढ़ीकरण, दूध उत्पाद विक्रय, प्रयोगशाला विकास और पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विशेष तकनीक से बछिया उत्पन्न करने की योजना अब मात्र 70 रुपये की रियायती दर पर उपलब्ध होगी, जबकि पहले इसकी लागत 1,000 रुपये थी।
श्रेष्ठ समितियों का सम्मान
कार्यक्रम में पाली, फालना और जैतारण क्षेत्रों की श्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक समितियों को सम्मानित किया गया।
-
प्रथम स्थान – पिपलिया कलां
-
द्वितीय स्थान – देवली कलां
-
तृतीय स्थान – मालपुरिया कलां
बी.एम.सी. स्तर पर बोमादड़ा, गौशाला बर और खिवांदी को सम्मानित किया गया। विपणन में श्रेष्ठ कार्य के लिए भी पुरस्कार दिए गए।
500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का शिलान्यास
आमसभा के बाद मंत्री जोराराम कुमावत ने डेयरी परिसर में 1 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का शिलान्यास किया। यह निर्माण कार्य पांच माह में पूरा होगा। इससे तैयार दुग्ध उत्पादों के भंडारण और वितरण की सुविधा और बेहतर हो जाएगी।
———
पाली डेयरी, डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, तीन लाख लीटर अवशीतन सिस्टम, डेयरी का शुद्ध लाभ, पाली डेयरी की उपलब्धियां,
#PaliDairy, #DairyDevelopment, #ZoraramKumawat, #DairyProfit, #AvsheetanSystem, #RajasthanNews, #Joraramkumawat,