पी. चिदम्बरम का कद बढ़ा या घटा ?

पी. चिदम्बरम का कद बढ़ा या घटा ?

#पी. चिदम्बरम का कद बढ़ा या घटा ?

गोवा #विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दी थी बड़ी जिम्मेदारी

गोवा के #चुनावपर्यवेक्षक के रूप में चिदम्बरम को अहम जिम्मेदारी

कांग्रेस के लिए चिदम्बरम ने बनाया था जीत का रोड मैप

#टीएमसी के बड़े नेताओं को चुनाव से दूर रखने में हुए कामयाब

वहीं #दलबदलू नेताओं को भी नहीं दिया कांग्रेस में स्थान

लेकिन क्या चिदम्बरम कामयाब हो पाए अपने इस प्रयास में ?

#गोवा राजनीति के जानकारों के अनुसार

चिदम्बरम यूं तो हैं कांग्रेस के सुलझे हुए वरिष्ठ नेता

लेकिन क्या उनके NOTA वाले बयान से कांग्रेस को नहीं होगा नुकसान?

आखिर कौन करता है प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में #NOTA पर मुहर लगाने की बात?

दरअसल चिदम्बरम ने अपने प्रत्याशी के प्रचार में अन्य पार्टियों के लिए कही यह बात

लेकिन अन्य पार्टियों को वोट नहीं देकर नोटा क्यों?

अपनी पार्टी के प्रत्याशी को वोट की क्यों नहीं कही बात?

#राजनीतिक गलियारों में चिदम्बरम के इस बयान को लेकर हो रही चर्चा

क्या कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही टेक दिए थे घुटने ?

बहरहाल चुनाव परिणाम के बाद ही अब चलेगा इसका पता

कांग्रेस ने टेक दिए थे घुटने या ये था कोई प्लानिंग का हिस्सा?

माना जाता है गोवा में भाजपा के सामने केवल कांग्रेस पार्टी ही मजबूत स्थिति में

अब #10 मार्च को होगा खुलासा कि जनता ने किसको समर्थन देकर बनाया है सिरमौर ?

अगर यहां कांग्रेस की बनी सरकार तो चिदम्बरम का निश्चित तौर पर बढ़ेगा कद

फोटो साभार सोशल मीडिया

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com