
ओवैसी की जान को खतरा, केंद्र ने दी “Z” सुरक्षा
#ओवैसी की जान को खतरा, #केंद्र ने दी “#Z”सुरक्षा
ओवैसी की जान को खतरा, कार पर 4 राउंड फायरिंग
केंद्र ने दी ओवैसी की #जेड कैटेगिरी सुरक्षा
#गाजियाबाद में 3फरवरी को हुआ कार पर हमला
#मेरठ से #दिल्ली लौटते वक्त हुआ हमला
विजय श्रीवास्तव,
दिल्ली। #AIMIM प्रमुख और लोकसभा #सांसद #असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गाजियाबाद के पास टोल प्लाजा पर कुछ हमलावरों ने करीब 4 से 5 राउंड फायरिंग की। गनीमत रही की ओवेसी सहित उनके काफिले में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए मामले में दो लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है। इधर ओवेसी की सुरक्षा को लेकर समीक्षा के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें “जेड” केटेगिरी की सुरक्षा मुहैया करा दी है।
जानकार सूत्रों के अनुसार पुलिस को पूछताछ में यह मालूम पड़ा है कि ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों को लेकर दोनों आरोपी काफी दुखी थे। दोनों आरोपियों ने ओवैसी की कार पर 4 से 5 राउंड फायरिंग की। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए अपराधियों में एक का नाम सचिन और दूसरे का नाम शुभम गुर्जर है।