आवैसी करेंगे मार्गरेट अल्वा का समर्थन

आवैसी करेंगे मार्गरेट अल्वा का समर्थन

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर ओवैसी का अल्वा को समर्थन का ऐलान

 

दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी की ओर से सांसद इम्तियाज जलील ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी AIMIM अल्वा को समर्थन देगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर गुरुवार शाम AIMIM की ओर से अल्वा को समर्थन देने का ऐलान किया गया।

 

शरद पवार के आवास पर बैठक में ऐलान

शरद पवार के आवास पर हुई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा भी मौजूद थीं। ओवैसी की पार्टी की ओर से सांसद इम्तियाज ने कहा कि हमने पार्टी के सदस्यों से अल्वा के नाम को लेकर बातचीत की जिसमें पार्टी के सभी सदस्यों की ओर से उन्हें समर्थन देने का फैसला लिया है। हमारी पार्टी उन्हें मदद करने और समर्थन देने में हर तरह से तैयार खड़ी रहेगी।

 

अल्वा ने की सांसदों से अपील 

अल्वा एक महिला होने के साथ-साथ अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि से आती हैं। उपराष्ट्रपति पद पर देश के लोग उन्हें पसंद करेंगे, हम उनकी सफलता के लिए प्रयास और दुआ करते हैं। विपक्षी दलों की इस बैठक से पहले मार्गरेट अल्वा ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए सभी सांसदों से बिना किसी राजनीतिक दवाब के उन्हें इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी निभाने के लिए समर्थन देने की अपील की।  

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com