
“अग्निवीर” बनकर देश सेवा का मौका
देशसेवा के साथ स्वयं का करियर भी बना सकेंगे युवा
दिल्ली। सेना में 4साल के लिए नौकरी करने का देश के युवाओं को सेना एक अवसर प्रदान करेगी। इसके लिए देशभर के युवाओं को मौका मिलेगा। ट्रेनिंग और योग्यता चयन के आधार पर सेना में अग्निवीर के पद पर युवाओं की भर्ती होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अग्निपथ योजना का ऐलान किया।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों सेना प्रमुखों ने अग्निपथ योजना का प्रजेंटेशन भी दिया था। इस योजना के अनुसार सेना में कम समय के लिए नौजवानों की भर्ती हो सकेगी। केवल चार साल सेना में नौकरी के लिए जवानों को करीब 30हजार रुपए प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा। सेना में इस योजना में महिलाओं को भी नौकरी का मौका मिलेगा।
चार साल की नौकरी पूरी होने पर अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा। अधिकतर जवानों को इस योजना के तहत जॉब से मुक्त कर दिया जाएगा, वहीं कुछ जवान अपनी नौकरी जारी रख पाएंगे। इस योजना के तहत सेना में भर्ती की आयु 17.5 वर्ष से लेकर 21वर्ष तय की गई है। इस योजना में भर्ती के लिए दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स भाग ले सकेंगे।