
कांग्रेस में एक व्यक्ति, कितने पद ?
@संकल्प शिविर में लिया था कांग्रेस ने एक व्यक्ति एक पद का निर्णय
फिर भी राजस्थान में कई नेताओं के पास कई पद
जयपुर। कांग्रेस में अब तक एक व्यक्ति एक पद का संकल्प पूरा नहीं हो पाया है। हाल ही में कांग्रेस ने @उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस के देशभर से सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस शिविर में मंथन के बाद कई सारे निर्णय लिए गए जिनमें एक ये भी था कि कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद पर फोकस किया जाएगा, यानि कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद का नियम लागू होगा। राजस्थान में हुए इस शिविर में @मुख्यमंत्री अशोक गहलात सहित सभी बड़े नेता मौजूद थे।
अब राजस्थान में ही एक व्यक्ति एक पद के सूत्र को अपनाया नहीं जा रहा है। राजस्थान में एक व्यक्ति अनेक पद का फॉर्मूला चल रहा है राजस्थान में मंत्रियों का एक से अधिक पदों पर कब्जा है।
प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कई पद कब्जा रखे हैं। इनमें प्रमुखता से मुख्यमंत्री #ashokgahlot गुट के कई मंत्री वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री #sachinpoilat के गुट के भी एक मंत्री का नाम शामिल है।
आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का नामांकन भरने वाले प्रत्याशी @मल्लिकार्जुन खड़गे सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि खड़गे ने नामांकन करते ही राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफा दे दिया है।
इधर राजस्थान में अब भी ऐसे कई राजनेता है जो एक प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं और एक से अधिक पदों पर काबिज हैं। #शांति धारीवाल, #महेश जोशी ओर #गोविंद राम मेघवाल सहित कई बड़े नेता एक से अधिक ज्यादा पद पर काम कर रहे हैं।
राजस्थान में सीएम गुट के अधिक मंत्री और नेता हैं जिनके पास एक से अधिक पद हैं। इनमें #महेंद्रजीत सिंह मालवीय, #रामलाल जाट, #हाकम अली खान, #धीरज गुर्जर, #रेहाना रियाज के नाम प्रमुखता से शामिल हैं। वहीं पायलट गुट के जीआर #खटाणा के पास भी एक अधिक पद हैं।